CM Pushkar Dhami ने आई.एस.बी.टी देहरादून में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 115वां संस्करण सुना

by editor
CM Pushkar Dhami ने आई.एस.बी.टी देहरादून में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 115वां संस्करण सुना

CM Pushkar Dhami ने आई.एस.बी.टी देहरादून में मन की बात का 115वां संस्करण सुना।

CM Pushkar Dhami ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात के हर एपिसोड प्रेरणादायी होता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ा है। आज भारत सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत बन रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत को अलग पहचान मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में डिजिटल सुरक्षा का जिक्र किया। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से आह्वाहन किया कि डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें। अज्ञात फोन कॉल आने पर जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं, किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें।

उन्होंने कहा कि फेक फोन कॉल आने पर साइबर हेल्पलाइन और पुलिस को सूचित करें, सबूत सुरक्षित रखें। अन्य लोगों को भी डिजिटल सुरक्षा के प्रति सचेत करें।

इस अवसर पर विधायक श्री विनोद चमोली, श्री प्रमोद नैनवाल ,मण्डल अध्यक्ष श्री संजीव सिंघल, गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Source: https://uttarainformation.gov.in

You may also like

Leave a Comment

गर्मी में ये 5 फूड्स आपको बचाएंगे हीट स्ट्रोक से खाली पेट मखाने का रायता खाने के फायदे गर्मियों में प्रतिदिन एक गिलास गन्ने का जूस पीने के क्या लाभ होते हैं? गर्मियों में कितना पानी पीना जरूरी है, कम पानी पीने से क्या होता है? सुबह दिखने वाले डायबिटीज के लक्षण, न करें अनदेखा