Home राज्य Haryana Cabinet Portfolio: CM ने गृह-वित्त को अपने पास रखे, मंत्रियों को विभागों का बंटवारा; जानें किसे क्या मिला

Haryana Cabinet Portfolio: CM ने गृह-वित्त को अपने पास रखे, मंत्रियों को विभागों का बंटवारा; जानें किसे क्या मिला

by editor
Haryana Cabinet Portfolio: CM ने गृह-वित्त को अपने पास रखे, मंत्रियों को विभागों का बंटवारा; जानें किसे क्या मिला

Haryana सीएम नायब सिंह सैनी ने को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया।

Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह और वित्त विभाग अपने पास रखे हैं। अनिल विज को ऊर्जा, ट्रांसपोर्ट और श्रम विभाग दिया गया है। विपुल गोयल को भी भारी भरकम विभाग दिए गए हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी कैबिनेट के विभागों का बंटवारा कर दिया। गृह, वित्त और आबकारी सहित सीएम के पास बारह विभाग हैं, जबकि सात बार के विधायक और सबसे वरिष्ठ नेता अनिल विज को ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभाग मिला है। साथ ही विपुल गोयल को बड़े-बड़े विभाग दिए गए हैं। उन्हें राजस्व और डिजास्टर, निकाय और सार्वजनिक उद्यमों का विभाग मिलेगा। राव नरबीर को उद्योग, श्याम सिंह राणा को कृषि और महिपाल ढांडा को स्कूल और उच्च शिक्षा विभाग दिया गया है।

विधायक आरती राव को स्वास्थ्य विभाग और श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास और सिंचाई विभाग देकर सैनी सरकार ने उनका कद भी बढ़ाया है। गोहाना के विधायक अरविंद शर्मा को जेल और सहकारिता, रणबीर गंगवा को पब्लिक हेल्थ, कृष्णलाल पंवार को सोशल जस्टिस व अन्य विभाग दिए गए हैं। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर को फूड सप्लाई व कंज्यूमर अफेयर्स और गौरव गौतम को खेल मंत्री बनाया गया है।

यहां देखिए किस मंत्री को क्या मिला

  • नायब सिंह सैनी : गृह, वित्त, प्लानिंग, आबकारी, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, हाउसिंग फाॅर ऑल, सीआईडी, एडिमिनस्ट्रेशन ऑफ जस्टिस, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, पब्लिक रिलेशन और वे सभी विभाग जो किसी मंत्री को नहीं दिए गए।
  • अनिल विज : ऊर्जा, ट्रांसपोर्ट और श्रम
  • कृष्ण लाल पंवार : पंचायत और खनन
  • राव नरबीर सिंह : उद्योग, फारेस्ट, पर्यावरण, फाॅरेन को-आपरेशन व सैनिक वेलफेयर
  • महिपाल ढांडा : स्कूल एजुकेशन, हायर एजुकेशन, आर्काइव, संसदीय अफेयर्स।
  • विपुल गोयल : रेवन्यू व डिजास्टर, निकाय विभाग, सिविल एविएशन
  • अरविंद शर्मा : सहकारिता, जेल, इलेक्शन व टूरिज्म
  • श्याम सिंह राणा : कृषि, पशुपालन व मछली पालन
  • रणबीर गंगवा : पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, पब्लिक वर्क
  • कृष्ण कुमार : सोशल जस्टिस इनपावरमेंट, एससी-बीसी वेलफेयर, अंत्योदय, हास्पिटेलिटी, आर्किटेक्चर
  • श्रुति चौधरी : महिला एवं बाल विकास, सिंचाई विभाग
  • आरती राव : स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल एजुकेशन व आयुष
  • राजेश नागर : फूड, सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स, प्रिंटिंग व स्टेशनरी
  • गौरव गौतम : यूथ इंप्वारमेंट, स्पोटर्स व लॉ एंड लेजिस्लेटिव

You may also like

Leave a Comment