Home राज्यराजस्थान मॉर्निंग वॉक पर CM Bhajanlal Sharma, सेंट्रल पार्क में लोगों से की मुलाकात, सुबह-सुबह योग-व्यायाम जरूर करें, स्वस्थ रहें

मॉर्निंग वॉक पर CM Bhajanlal Sharma, सेंट्रल पार्क में लोगों से की मुलाकात, सुबह-सुबह योग-व्यायाम जरूर करें, स्वस्थ रहें

by editor
मॉर्निंग वॉक पर CM Bhajanlal Sharma, सेंट्रल पार्क में लोगों से की मुलाकात, सुबह-सुबह योग-व्यायाम जरूर करें, स्वस्थ रहें
CM Bhajanlal Sharma ने सोमवार सुबह जयपुर के सेंट्रल पार्क में मॉर्निंग वॉक किया। उन्होंने वॉक के साथ लोगों से संवाद भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘‘फिट इंडिया‘‘ अभियान के संकल्प को साकार करने की दिशा में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान देने का संदेश दिया।
 इस दौरान CM Bhajanlal को अचानक अपने बीच पाकर लोग पहले तो आश्चर्यचकित हुए, फिर उनके साथ ही कदमताल मिलाते हुए वॉक करने लगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को सुबह-सुबह योग, व्यायाम या मॉर्निंग वॉक जरूर करना चाहिए जिससे वे स्वस्थ रहेंगे तथा पूरे दिन ताजगी तथा ऊर्जावान रहते हुए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने सेंट्रल पार्क स्थित प्राचीन मन्दिर महामाया दरबार और बालाजी मन्दिर में दर्शन किए। इसके बाद श्री शर्मा ने आमजन के साथ चाय पर चर्चा भी की। इस दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री श्री कन्हैयालाल सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment