Latest national News in Hindi : Get national news today in Hindi (देश) समाचार. पढ़ें देश से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में on dainiknewsindia.com
इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ मां के नाम” विशेष अभियान के अंतर्गत आज एक पौधा लगाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान हम सबके लिए, पर्यावरण संरक्षण का आह्वान है। यह छोटा सा कार्य जलवायु परिवर्तन से निपटने, प्रदूषण को कम करने और हमारे आस-पास के वातावरण को हरा-भरा बनाने में मददगार हो सकता है।
मंत्री श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने वृक्षारोपण अभियान में शामिल होने और सोशल मीडिया पर पौधारोपण की कहानियों को साझा करके इसे एक व्यापक आंदोलन के रूप में परिवर्तित करने का आग्रह किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उनके शानदार नेतृत्व और इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्रालय को धन्यवाद दिया।
Minister of State for Steel and Heavy Industries Shri Bhupathiraju Srinivasa Varma plants a sapling as part of the “Ek Ped Maa Ke Naam” special campaign initiated by the Honorable Prime Minister of India#Plant4Mother #एक_पेड़_माँ_के_नाम pic.twitter.com/PycJXQWsFX
— PIBHeavyIndustry (@hipepib) July 3, 2024
Source: https://pib.gov.in/