Home धर्म Bada Mangal 2024: बड़े मंगल के ये उपाय सुधार करेंगे, परिवार की खुशी और अटके कामों को पूरा करेंगे।

Bada Mangal 2024: बड़े मंगल के ये उपाय सुधार करेंगे, परिवार की खुशी और अटके कामों को पूरा करेंगे।

by editor
Bada Mangal 2024: बड़े मंगल के ये उपाय सुधार करेंगे, परिवार की खुशी और अटके कामों को पूरा करेंगे।

Bada Mangal 2024:  11 जून, ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल है, इस दिन कुछ उपाय करके हनुमानजी का आशीर्वाद पा सकते हैं। आज हम इन्हीं उपायों के बारे में आपको बताएंगे।

Bada Mangal 2024: आज ज्येष्ठ महीने में तीसरा बड़ा मंगल है। हनुमान जी की पूजा करने के लिए इस दिन बहुत शुभ माना जाता है। इसके अलावा, बड़े मंगल के दिन कुछ उपाय लाभदायक होते हैं। आज हम बड़ा मंगल के इन उपायों पर चर्चा करेंगे, इन उपायों को बड़े मंगलवार को करने से आपको फायदा ही होगा; आप इन उपायों को किसी भी मंगलवार को भी कर सकते हैं।

बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को खुश करने के तरीके

  • अगर आपके ऑफिस में पैसों को लेकर परिस्थितियां कुछ ठीक नहीं चल रही हैं, तो आज के दिन पंसारी की दुकान से एक नागकेसर का फूल खरीदकर उसे अपने मन्दिर में रखें। अब रोली-चावल आदि से पूजा करें। उस फूल को पूजा के बाद आज पूरा दिन मन्दिर में ही रहने दें।
  • अगले सुबह जब आप स्नान करते हैं, तो उस फूल को वहाँ से निकालकर अपने कार्यालय के कैशबॉक्स में रख दें। आज के दिन ऐसा करने से आपके कार्यालय की खराब स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी।
  • आज के दिन हनुमान जी को शहद का भोग लगाना चाहिए अगर आप अपने परिवार को खुश रखना चाहते हैं। यह मंत्र भी जपना चाहिए। आज ग्यारह बार मंत्र “ऊँ हं हनुमनते नमः” का जप करने से आपके परिवार को खुशी मिलेगी।
  • अगर आप जिन्दगी में अपने हमसफर का साथ हमेशा बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन नागकेसर का एक फूल लेकर आएं। आप चाहें तो ताजा फूल लेकर आयें या फिर पंसारी की दुकान से भी आप नागसकेर का फूल ला सकते हैं । अब उस फूल पर एक बूंद शहद लगाएं। इसके बाद उस नागकेसर के फूल को देवी दुर्गा को अर्पित कर दें और देवी मां से अपने दाम्पत्य जीवन में प्यार बढ़ाने के लिये और अपने हमसफर का साथ हमेशा बनाये रखने के लिये प्रार्थना करें।
  • आज के दिन ऐसा करने से आपके दाम्पत्य जीवन में प्यार बढ़ेगा और जिन्दगीमें हमसफर का साथ हमेशा बना रहेगा।
  • आज आपको नागकेसर के पेड़ को प्रणाम करना चाहिए और उसे विधि-पूर्वक पूजना चाहिए अगर आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि चाहते हैं। अगर आपके पास नागकेसर का पेड़ नहीं है, तो पंसारी से नागकेसर की सूखी लकड़ी का एक टुकड़ा या नागकेसर का सूखा फूल लाकर पूरा दिन उसे अपने पास रखें।
  • अगले दिन उस लकड़ी के टुकड़े या फूल को सुबह उठकर किसी बहते जल के स्त्रोत में डाल दें। आज ऐसा करने से आपके जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी
  • यदि आपकी संतान अपना खुद का बिजनेस खोलना चाहती है या आपकी संतान को बिजनेस की इतनी समझ नहीं है, तो आज आपको उनकी संतान को बिजनेस की समझ विकसित करने के लिए सरल, शुद्ध मिट्टी लेनी चाहिए। अब पानी की सहायता से मिट्टी को गाढा करके 27 छोटी गोलियां बनाएं और उन्हें अच्छे से सुखा लें। अब उन गोलियों को आज से लेकर अगले 27 दिनों तक अपनी संतान के हाथों से घर के मन्दिर में एक-एक करके रखवाएं. फिर जब मौका मिले, उन गोलियों को किसी मंदिर या पेड़ के पास रख दें। आज ऐसा करने से आपका बच्चा बुद्धिमान होगा। साथ ही वे अपने व्यापार में सफल होंगे।
  • अगर आप हमेशा किसी बात से भयभीत रहते हैं, तो आज के दिन हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति के सामने आसन बिछाकर बैठ जायें। अब थोड़ी-सी मसूर की दाल को अपने सामने लाल कपड़े पर रखें। अब हनुमान चालीसा पढ़ें। पाठ करने के बाद उस कपड़े पर दाल को मंदिर में दें और उस लाल कपड़े को अपने पास रखें। आज ये उपाय करने से आपको कोई भय नहीं होगा।
  • यदि आप अपने जीवन की गति को सुगम तरीके से आगे बढ़ते देखना चाहते हैं, तो आज के दिन फूलों से भरे नागेसकर के पेड़ की एक फोटो घर में लाएं और उसे घर की पूर्व दिशा में ऐसी जगह पर लगाएं, जहां आप बाहर निकलते समय उसे देख सकें। अगर आपके पास बाजार में उपलब्ध ऐसी तस्वीर नहीं है, तो आप एक सुंदर चित्र इंटरनेट पर डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकालकर पूर्व दिशा में अपने घर में लगा सकते हैं। आज ऐसा करने से आप अपने जीवन को यूं ही आसानी से चलाते रहेंगे।
  • आज के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें, अगर आप परिवार में किसी समस्या का जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं। साथ ही चमेली के तेल का दीपक उनके सामने जलाएं। ऐसा आज करने से आपकी पारिवारिक समस्या जल्द ही हल हो जाएगी। इससे आपका परिवार खुश होगा।

 

You may also like

Leave a Comment