Anurag Kashyap इस नई फिल्म की कहानी से बेहद प्रभावित हुए, साउथ अभिनेता की जमकर तारीफ ।

by editor
अनुराग कश्यप इस नई फिल्म की कहानी से बेहद प्रभावित हुए, साउथ अभिनेता की जमकर तारीफ की।

Anurag Kashyap ने नई मलयालम फिल्म ‘पोनमैन’ का रिव्यू साझा किया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 10 करोड़ रुपये कमा पाई थी, लेकिन ओटीटी पर इसकी कहानी को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

बेसिल जोसेफ अभिनीत ‘पोनमैन’ एक मलयालम कॉमेडी थ्रिलर है, जिसका हाल ही में जियो हॉटस्टार पर प्रीमियर हुआ। जोतिष शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। 30 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म अब ओटीटी पर अपनी दमदार कहानी के चलते सुर्खियों में है। ‘शैतान’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘महाराजा’ जैसी शानदार फिल्मों के लिए मशहूर Anurag Kashyap ने भी इस फिल्म की कहानी और कलाकारों की जमकर तारीफ की है।

Anurag Kashyap को यह फिल्म बेहद पसंद आई।
फिल्म निर्माता ने लिखा, “एक अनूठी कहानी और शानदार कास्ट। बेसिल जोसेफ मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। मुझे यह फिल्म बेहद पसंद आई।”

‘पोनमैन’ के जियो हॉटस्टार पर प्रीमियर के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिव्यू की बाढ़ आ गई है। दर्शकों ने फिल्म की मनोरंजक कहानी और दिलचस्प सीन्स की खूब सराहना की। खासतौर पर दहेज प्रथा पर फिल्म की प्रस्तुति को लेकर इसे काफी प्रशंसा मिल रही है।Anurag Kashyap की तरह ही कई नेटिजन्स ने भी बेसिल जोसेफ के शानदार अभिनय की तारीफ की।

ब्लैक कॉमेडी ने ओटीटी पर मचाया धमाल

मलयालम फिल्म पोनमैन, जोथिश शंकर के निर्देशन में बनी है, जिसे जी.आर. इंदुगोपन और जस्टिन मैथ्यू ने लिखा है। यह फिल्म जी.आर. इंदुगोपन की नालंचू चेरुप्पाकर पर आधारित है और इसका निर्माण विनायक अजीत ने किया है। इसमें बेसिल जोसेफ, साजिन गोपू, लिजोमोल जोस, आनंद मनमाधन और दीपक परम्बोल प्रमुख भूमिकाओं में हैं, जबकि संगीत जस्टिन वर्गीस ने तैयार किया है।

इस ब्लैक कॉमेडी का बजट महज तीन करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई की। अब पोनमैन अपनी दमदार कहानी के चलते जियो हॉटस्टार पर धूम मचा रही है और ओटीटी दर्शकों की वॉचलिस्ट में शामिल हो चुकी है।

You may also like

नारियल पानी में तुलसी के पत्ते डालकर पीना सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद शीतला अष्टमी पर इन मंत्रों का जाप करें और रोगों से पाएँ मुक्ति! अजवाइन को दही में मिलाकर खाने के फायदे जल्दी पचने वाले फल कौन से हैं जाने इनके फायदे रात में चिया बीज का पानी पीने के फायदे