Amit Shah आ रहे हैं कल झारखंड, 26 हजार कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुनाव का फूंकेंगे बिगुल

 Amit Shah News: झारखंड विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी सियासी संग्राम में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी

Amit Shah झारखंड आ रहे हैं कल, 26 हजार कार्यकर्ताओं से संवाद कर फूंकेंगे चुनाव का बिगुल:

 Amit Shah News: झारखंड विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी सियासी संग्राम में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी हर संभव प्रयास कर रही है. इसको लेकर पार्टी के प्रमुख नेता लगातार निरीक्षण करते रहते हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता Amit Shah कल शनिवार को रांची पहुंचेंगे, जहां वह विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के लिए चुनावी शंखनाद करेंगे. यह कार्यकर्ताओं को एकजुट होने और जीत के लिए लड़ने का वादा भी करेगा।

चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

मिली जानकारी के आधार पर प्रदेश विस्तारक कार्यसमिति ने रांची के प्रभात तारा स्टेडियम में बैठक बुलाई है, जहां वह मुख्य अतिथि के तौर पर बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद Amit Shah भाजपा कार्यालय पहुंचकर पार्टी के प्रमुख नेताओं और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस सभा में प्रदेश, जिला, मंडल स्तर की कार्यसमिति और पार्टी के विभिन्न मोर्चों-प्रकोष्ठों के 26 हजार से ज्यादा पदाधिकारी और सदस्य शामिल होंगे। Amit Shah शनिवार को करीब छह घंटे तक रांची में रहेंगे. यहां Shah 26 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे.

आपको बता दें कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए नवनियुक्त चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा लगभग हर हफ्ते झारखंड का दौरा कर रहे हैं. वह अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं, हर स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं और विजय संकल्प सभा के जरिए कार्यकर्ताओं तक जीत के नारे पहुंचा रहे हैं.

Related posts

JPC की गुवाहाटी  टूर पर Sanjay Singh का केंद्र पर हमला, “वक्फ बिल पर मोदी सरकार की..

Vasudev Devnani ने ऑस्ट्रेलिया संसद का किया अवलोकन, विपक्षी दल के श्री अलेक्स हॉक से मुलाकात की

श्री पुष्कर पशु मेला-2024 झण्डा चढ़ने के साथ ही शनिवार को होगा शुभारम्भ