Agriculture Minister Kanwar Pal: “इंडियन इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट, गन्नौर” में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाएं

Agriculture Minister Kanwar Pal: "इंडियन इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट, गन्नौर" में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाएं

Agriculture Minister Kanwar Pal: विकास कार्यों की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवर पाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि “इंडियन इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चरल मार्किट, गन्नौर (सोनीपत)” में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाएं ताकि प्रदेश के किसानों को लाभ हो।

वे आज यहां उक्त मेगा प्रोजेक्ट में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू ,  “इंडियन इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केटिंग कॉर्पोरेशन, गन्नौर के प्रबंध निदेशक श्री जे. गणेशन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

श्री कंवर पाल ने कहा कि “इंडियन इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चरल मार्केट, गन्नौर” का प्रोजेक्ट प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसमें जहां निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए वहीं सभी कार्यों को भी निर्धारित अवधि में पूरा किये जाने की जरुरत है। उन्होंने अधिकारियों से इस प्रोजेक्ट में चरणबद्ध तरीके से हुए कार्यो की विस्तार से समीक्षा की और कहा कि इसको पूरा करने में धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

उन्होंने उक्त मंडी में फार्मर-शैडस के निर्माण को लेकर विशेष निर्देश दिए कि इसमें पीने के पानी से लेकर आराम करने और टॉयलेट आदि की सुविधा होनी चाहिए ताकि अगर कोई किसान अपनी सब्ज़ी बेचने आए तो उसको ठहरने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने “इंडियन इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चरल मार्केट , गन्नौर” से बरसाती पानी की निकासी से लेकर सोलर पैनल तक विभिन्न कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

source: https://prharyana.gov.in

Related posts

HARYANA NEWS : हरियाणा-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में टैक्स फ्री फिल्म The Sambarmati Report, actor ने सीएम को धन्यवाद दिया

Haryana News:हरियाणा में भी दिल्ली की तरह अब पांचवीं तक के स्कूलों को बंद , स्कूलों को ऑनलाइन चलाया जाएगा

HARYANA Weather Change :सब्जियों पर वायु प्रदूषण का असर! पंजाब-हरियाणा में किसानों को क्या नुकसान हो रहा है?