Home राज्यहरियाणा Minister Mahipal Dhanda :राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को 2025 तक लागू करने के लिए युद्ध स्तर पर की जा रही है तैयारियां

Minister Mahipal Dhanda :राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को 2025 तक लागू करने के लिए युद्ध स्तर पर की जा रही है तैयारियां

by editor
Minister Mahipal Dhanda: Preparations are being made on a war footing to implement the National Education Policy (NEP) by 2025

Minister Mahipal Dhanda : विवेकानंद जयंती पर एनईपी को लेकर ऑनलाइन होगा पोर्टल जारीइसी पर सुझाव मांगे जाएंगे

  • बैठक में 107 कॉलेजों के प्राचार्यों के अलावा नोडल अधिकारी भी हुए शामिल

 

हरियाणा के शिक्षा Minister Mahipal Dhanda ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को 2025 में क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है। राज्य के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों के साथ-साथ शिक्षाविदों अन्य हितकारकों के सुझाव आमंत्रित करने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर ऑनलाइन पोर्टल जारी किया जाएगा।

Minister Mahipal Dhanda ने कहा कि गत दिनों शिक्षा सदन पंचकूला में मैराथन बैठक की अध्यक्षता वे स्वयं कर चुके हैं, जिसमें तय किया गया था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और उद्देश्यों को लेकर मंडल स्तर के महाविद्यालयों के साथ बैठक की जाए और इस कड़ी में आज राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14, गुरूग्राम में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें गुरुग्राम डिवीजन के 74 सरकारी कॉलेजों और फरीदाबाद डिवीजन के 33 कॉलेजों के प्राचार्यों ने हिस्सा लिया।

Minister Mahipal Dhanda ने कहा कि नई शिक्षा नीति के साथ छात्रों को सीधे तौर पर जोड़ने के लिए विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में सुझाव पेटिका लगाने के निर्देश पहले दिए जा चुके हैं। आने वाले सुझावों के आधार नई शिक्षा नीति को बेहतर बनाने के लिए नई रूपरेखा तैयार की जाएगी।

शिक्षा Minister Mahipal Dhanda ने कहा कि आधुनिकता के युग में हर विद्यार्थी डिजिटल तकनीक के साथ जुड़ा हुआ है, इसलिए आनलाइन सुझाव को लेकर पोर्टल बनाया गया है, ताकि विद्यार्थी घर बैठे सुझाव दे सकें। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के सुझावों के आधार पर योजना तैयार की जा रही है, ताकि आगामी शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि फऱवरी 2025 में शिक्षा नीति को लेकर राष्ट्रीय स्तर की गोलमेज कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में उच्चतर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक हेमंत वर्मा, सहायक निदेशक डॉ. कृष्णा  और प्राचार्य डॉ. जितेंद्र मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment