Home राज्यउत्तर प्रदेश UP CM YOGI ने प्रतियोगिता की विजेता टीम उ0प्र0 को 02 लाख रु0 एवं ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया

UP CM YOGI ने प्रतियोगिता की विजेता टीम उ0प्र0 को 02 लाख रु0 एवं ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया

by editor
UP CM YOGI ने प्रतियोगिता की विजेता टीम उ0प्र0 को 02 लाख रु0 एवं ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया

UP CM YOGI : जनपद गोरखपुर में ब्रह्मलीन परम पूज्य महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज षष्टम अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित हुए

  • उपविजेता टीम आन्ध्र प्रदेश को 01 लाख रु0 एवं ट्रॉफी तथा तीसरे एवं चौथे स्थान पर आने वाली टीमांे को 50-50 हजार रु0 तथा ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया
  • मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 ग्रामीण खेल लीग का शुभारम्भ किया खेल हम सबको आगे बढ़ने के लिए नई प्रेरणा प्रदान करता, प्रधानमंत्री जी ने कहा
    जो खेलेगा, वही खिलेगा, जो खिलेगा, वही फलेगा और वही आगे बढ़ेगा: मुख्यमंत्री
  • राज्य में भारत सरकार द्वारा संचालित खेल और खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए जाने के विभिन्न कार्यक्रमों खेलो इण्डिया, फिट इण्डिया
  • मूवमेण्ट, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता को पूरी प्रतिबद्धता से आगे बढ़ाया गया
  • प्रदेश में खेल एवं खिलाड़ियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराए जाने के कार्यक्रम युद्धस्तर पर आगे बढ़ रहे
  • खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग द्वारा निजी खेल संस्थाआंे को प्रोत्साहित करने के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे
  • प्रदेश सरकार द्वारा 500 से अधिक खिलाड़ियों की स्पोर्ट्स, युवा कल्याण, पुलिस, परिवहन सहित विभिन्न विभागों में भर्ती की गयी
  • मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए बड़े ऐतिहासिक निर्णय लिए गए: खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

UP CM Yogi Adityanath जी ने आज जनपद गोरखपुर में रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ब्रह्मलीन परम पूज्य महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज षष्टम अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता टीम उत्तर प्रदेश को 02 लाख रुपये एवं ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। उन्हांेने उपविजेता टीम आन्ध्र प्रदेश को 01 लाख रुपये एवं ट्रॉफी तथा तीसरे एवं चौथे स्थान पर आने वाली भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि0 (बी0पी0सी0एल0) एवं पंजाब की टीमांे को 50-50 हजार रुपये तथा ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का शुभारम्भ किया तथा ग्रामीण खिलाड़ी श्री अभय को मशाल प्रदान कर रवाना किया।

CM Yogi जी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल हम सबको आगे बढ़ने के लिए नई प्रेरणा प्रदान करता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि जो खेलेगा, वही खिलेगा, जो खिलेगा, वही फलेगा और वही आगे बढ़ेगा। इसके दृष्टिगत उन्होंने देश में अनेक खेल कार्यक्रमों के आयोजन को प्रोत्साहित किया है।

CM YogiAdityanath जी ने कहा कि राज्य में भारत सरकार द्वारा संचालित खेल और खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए जाने के विभिन्न कार्यक्रमों खेलो इण्डिया, फिट इण्डिया मूवमेण्ट, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता आदि को पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाया गया है। साथ ही, प्रदेश में खेल, खिलाड़ियों तथा खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए आधारभूत सुविधाओं-खेल का मैदान, मिनी स्टेडियम एवं स्टेडियम की स्थापना की जा रही है। खेल एवं खिलाड़ियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराए जाने के कार्यक्रम युद्धस्तर पर आगे बढ़ रहे हैं। खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग द्वारा निजी खेल संस्थाआंे को प्रोत्साहित करने के कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं।

CM Yogi   ने कहा कि प्रदेश के खेल विभाग द्वारा गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक खेल एवं खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए ग्रामीण खेल लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा स्तर पर विधायक खेलकूद प्रतियोगिता को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने सभी नगर निकायों से आह्वान किया कि अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करें। इससे ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, विकास खण्ड और जनपद स्तर के खिलाड़ी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आगे आयेंगे। प्रदेश में निजी संस्थानों द्वारा संचालित की जा रही स्पोर्ट्स एकेडमी को प्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहित करने के लिए नीतियों में संशोधन किया गया है। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि नीतियों में संशोधन के साथ-साथ उन्हें सहायता प्रदान की जाए।

CM YogiAdityanath ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह व्यवस्था की है कि जो खिलाड़ी देश व प्रदेश के लिए अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे, ओलम्पिक, एशियाई गेम्स, वर्ल्ड चैम्पियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स या नेशनल गेम्स में देश अथवा प्रदेश के लिए मेडल जीतेंगे, उन्हें सीधी भर्ती के साथ ही, स्पोर्ट्स कोटे की अलग व्यवस्था कर नियोजित किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा 500 से अधिक खिलाड़ियों की स्पोर्ट्स, युवा कल्याण, पुलिस, परिवहन सहित विभिन्न विभागों में भर्ती की गयी है।

CM Yogi   ने कहा कि प्रदेश में खेल तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ओलम्पिक प्रतियोगिता में एकल स्वर्ण पदक जीतने पर 06 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 04 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक पर 02 करोड़ रुपये की धनराशि, टीम गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर 03 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 02 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक पर 01 करोड़ रुपये की धनराशि, एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर 03 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 1.50 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक पर 75 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर 1.50 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 75 लाख रुपये तथा कांस्य पदक पर 50 लाख रुपये की धनराशि दी जा रही है। विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता को 1.50 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 75 लाख रुपये तथा कांस्य पदक पर 50 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जा रही है। इसके अलावा, प्रदेश सरकार द्वारा ओलम्पिक खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये तथा एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को 05-05 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी जाती है।

CM Yogi ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज जी का सार्वजनिक जीवन देश व धर्म के लिए समर्पित था। उन्होंने खेल व खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस क्षेत्र में लगातार कार्य किए। 01 दिसम्बर से 04 दिसम्बर, 2024 तक देश भर के खिलाड़ियों द्वारा इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इनमें प्रदेश के अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों-श्री संजीव कुमार, श्री बृजेन्द्र कुमार, श्री यशपाल सिंह, श्री पद्मवीर सिंह, श्री राजेश कुमार, श्री धर्मवीर सिंह, श्री योगराज सिंह, श्री किरनपाल सिंह, श्री जितेन्द्र कुमार ‘सरगम’, श्री राहुल चौधरी तथा श्री नितिन तोमर ने प्रतिभाग किया। इन सभी खिलाड़ियों ने अपने जज्बे से इस खेल को एक नई ऊँचाई प्रदान की है।

CM Yogi ने कहा कि कबड्डी एक ऐसा खेल है, जिसमें न केवल ताकत लगानी पड़ती है, बल्कि इसमें अलर्टनेस भी आवश्यक है। इसमें टीमवर्क का बहुत बड़ा योगदान होता है और यह खिलाड़ी की स्वतःस्फूर्ति पर भी निर्भर करता है। इस तरह के आयोजनों के माध्यम से देश व प्रदेश में आने वाले समय में देश की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने मदद मिलेगी।

CM Yogi ,इस अवसर पर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से महंत अवेद्यनाथ जी महाराज का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित था। वह देश में सामाजिक समरसता के बहुत बड़े अनुयायी थे। समाज में भेदभाव, छुआछूत को खत्म करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने सर्व समाज के कार्यक्रमों के माध्यम से इस देश को नया संदेश देने का कार्य किया था। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए बड़े ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। राज्य सरकार ने खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का कार्य किया है। मेरठ में मेजर ध्यानचन्द के नाम पर खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है। प्रदेश में जनपद स्तर स्टेडियम एवं विकास खण्ड स्तर पर ग्रामीण मिनी स्टेडियम के निर्माण जैसे ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। प्रदेश सरकार ने पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का कार्य किया है। इस अवसर पर गोरखपुर के महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह, विधायक श्री प्रदीप शुक्ला, श्री विपिन सिंह, श्री फतेह बहादुर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, खेल सचिव श्री सुहास एल0 वाई0, खेल निदेशक श्री आर0 पी0 सिंह तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment