Home राज्यराजस्थान Parliamentary Affairs Minister Jogaram Patel ने जेएनवीयू पुराना परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में की शिरकत

Parliamentary Affairs Minister Jogaram Patel ने जेएनवीयू पुराना परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में की शिरकत

by editor
Parliamentary Affairs Minister Jogaram Patel ने जेएनवीयू पुराना परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में की शिरकत

Jogaram Patel: रक्त की एक-एक बूंद मानव जीवन के लिए अनमोल

Jogaram Patel News: संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय पुराना परिसर में स्व. श्री भोम सिंह खारा की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने स्व. श्री भोम सिंह खारा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
श्री पटेल ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान करने वाला व्यक्ति महादानी है। उन्होंने कहा रक्तदान शिविर के माध्यम से युवाओं ने समाज को सकारात्मक संदेश दिया है कि रक्त की एक-एक बूंद मानव जीवन के लिए अनमोल है।

अधिकाधिक रक्तदान करें —

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि रक्तदान न केवल नया जीवन देता है बल्कि सामाजिक संबंधों में मधुरता आती है। उन्होंने कहा आपका रक्त किसी की शिराओं में जिंदगी बनकर दौड़ेगा। हम सभी अधिकाधिक रक्तदान कर लाखों लोगों के जीवन को बचा सकते है।
इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment