Hathras News: बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि हाथरस जिला प्रशासन घटना का जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री योगी से एक ट्वीट कर कार्रवाई की अपील की है।
कन्नौज के पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि यूपी के हाथरस में 116 लोगों की मौत का जिम्मेदार जिला प्रशासन है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि जिला प्रशासन कार्यक्रम की सरकारी स्वीकृति के लिए उत्तरदायी है। उन्होंने लिखा है कि सीएम योगी से निवेदन है कि वे दोषियों पर कार्रवाई करें और उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल में डालें।
अपने ट्वीटर पोस्ट में सुब्रत पाठक ने कहा कि यदि कमिश्नर का दावा है कि हाथरस में चल रहे सत्संग को सरकारी अनुमति मिली थी, तो पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से निवेदन करता हूं कि इस घटना के दोषियों को तत्काल चिन्हित कर हत्या का मुकदमा लिखाकर जेल भेजें, चाहे DM, SP या अन्य अधिकारी हों, क्योंकि अब सब कुछ सर से ऊपर हो गया है।
यदि हाथरस में चल रहे सत्संग की सरकारी स्वीकृति ली गई थी जैसा कमिश्नर का बयान है तो सारी गलती ज़िला प्रशासन की है मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य श्री @myogiadityanath जी से निवेदन करता हूँ कि तत्काल इस घटना के दोषियों को चिन्हित कर हत्या का मुक़दमा लिखा कर जेल भेजें फिर…
— हिंदू Subrat Pathak (@SubratPathak12) July 2, 2024
दरअसल, यह मंगलवार को तीन बजे से साढ़े तीन बजे तक हाथरस में घटना हुई है। ये घटना सिकंदराराऊ, जिला हाथरस में हुई है। स्थानीय लोगों ने सत्संग के माध्यम से वहां भोले बाबा का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें स्थानीय भक्त भाग ले रहे थे। सत्संग के प्रवचनकर्ता मंच से उतरते समय भक्तों की भीड़ उनकी तरफ चली गई और सेवादारों को रोकने पर वहां भगदड़ मची। इस दौरान 116 लोग मर चुके हैं।