Home राज्यउत्तराखण्ड Uttarakhand Weather: कूल-कूल रहने वाले उत्तराखंड के हिल स्टेशन भी गर्मी में तपे हुए हैं, मसूरी-नैनीताल में एसी-कूलर का सहारा

Uttarakhand Weather: कूल-कूल रहने वाले उत्तराखंड के हिल स्टेशन भी गर्मी में तपे हुए हैं, मसूरी-नैनीताल में एसी-कूलर का सहारा

by editor
Uttarakhand Weather: कूल-कूल रहने वाले उत्तराखंड के हिल स्टेशन भी गर्मी में तपे हुए हैं, मसूरी-नैनीताल में एसी-कूलर का सहारा

Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर घूमने वाले पर्यटकों को भी एसी की जरूरत होती है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पारा 40 के पार हो गया है। गर्मी से परेशान हैं। मसूरी-नैनीतल में AC कूलर का सहारा है।

Uttarakhand Weather: पयर्टक दिल्ली और गुडगांव की गर्मी से बचने के लिए उत्तराखंड के नैनीताल और मसूरी जैसे हिल स्टेशन जा रहे हैं, लेकिन यहां भी उन्हें सिर्फ एसी, कूलर और पंखों का उपयोग करना पड़ रहा है। उत्तराखंड के हिल स्टेशनों और आमतौर पर ठंडे जलवायु वाले क्षेत्रों में घरों में अब धड़ल्ले से एसी और कूलर लग रहे हैं, जहां पंखों के लिए हुक तक नहीं होता था।

उत्तराखंड के पहाड़ों क्लामेंट चेंज, साफ तौर पर नजर आने लगा है। पहाड़ों पर घूमने वाले पर्यटकों को भी एसी की जरूरत होती है। गर्मी के कारण उत्तराखंड के पर्वतीय शहरों में पारा 40 के पार पहुंच चुका है।

वहां भी लग रहे पंखे, जहां स्कीइंग होती है

रुद्रप्रयाग में मद्महेश्वर मंदिर मार्ग के अंतिम गांव गौंडार में इस साल भी पंखे लग रहे हैं क्योंकि यहां सर्दियों में अच्छी बर्फ गिरती है। ग्राम प्रधान वीर सिंह ने बताया कि इस साल गांव में करीब दस घरों में पंखे लगाए गए हैं। अब लोग घरों में पंखों की फिटिंग करवा रहे हैं, खासकर सर्दियों में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध औली से सटे गांवों में।

 

You may also like

Leave a Comment