युवाओं ने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए ली शपथ नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

युवाओं ने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए ली शपथ नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

  • युवाओं ने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए ली शपथ
  • नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पूरे भारत में एक साथ नशे के खिलाफ शपथ ग्रहण कार्यक्रम के क्रम में सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में नशे के खिलाफ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री विक्रम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शपथ दिलाई। ऑपरेशन सीमा के सहप्रभारी श्री विक्रम ज्याणी ने युवाओं को नशा मुक्त रहने के लिए शपथ के बारे में बताते हुए कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं। युवाओं की शक्ति समाज एवं देश के विकास के महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए हम सब मिलकर अपने जिले को, अपने राज्य को नशा मुक्त बनाने का दृढ़ निश्चय करें और प्रतिज्ञा लें कि हम अपने देश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस श्री रजत यादव, नगर परिषद् आयुक्त श्री यशपाल आहूजा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा, डीईओ श्री गिरिजेश कांत शर्मा, एडीपीसी श्री हरविंदर सिंह, श्री ओम गोदारा, विद्यार्थी और प्रभारी के रूप में शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने नशामुक्ति की शपथ ग्रहण की।
source: https://dipr.rajasthan.gov.in

Related posts

Rajasthan Assembly Speaker Vasudev :पूरी दुनिया में एक सशक्त राष्ट्र के रूप में है भारत का सम्मान

RAJASTHAN CM Bhajanlal :राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर विभिन्न वर्गों को मिलेंगी सौगातें युवा, किसान एवं महिला कल्याण हमारी प्राथमिकता

RAJASTHAN District Collector Dr. Jitendra दिव्यांगजनों के विकास का आधार बनेगा सक्षम जयपुर अभियान