HARYANA KM Pandurang अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के मंच पर देश और प्रदेश के जाने-माने कलाकार प्रस्तुतियों से मोहेंगे दर्शकों का मन

Well-known artists of the country and the state will enthrall the audience with their performances on the stage of HARYANA KM Pandurang International Geeta Mahotsav.

जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक KM Pandurang ने हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक विभाग के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया शुभारंभ

KM Pandurang  : हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय  गीता महोत्सव-2024 के मुख्य सांस्कृतिक मंच पुरुषोत्तमपुरा बाग व हरियाणा पवेलियन के मुख्य मंच पर देश और प्रदेश के जाने-माने कलाकार अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहेंगे। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देश-विदेश में देखा जा सकेगा। इसके लिए सरकार द्वारा व्यवस्था की गई है। अहम पहलू यह है कि पुरुषोत्तमपुरा बाग के मुख्य मंच पर सायं 6:30 बजे 7 दिसंबर को प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा, 9 दिसंबर को डॉ. कुमार विश्वास व 11 दिसंबर को प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि महाभारत थीम द्रौपदी के रूप में अपनी प्रस्तुति देंगी।

महानिदेशक KM Pandurang   वीरवार को कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के घाटों पर हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कला विभाग की तरफ से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ करने के उपरांत कलाकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले महानिदेशक केएम पांडुरंग, एडीपीआर वर्षा खांगवाल, एडीपीआर रणबीर सांगवान, संयुक्त निदेशक डा. साहिब सिंह गोदारा ने हरियाणा कला परिषद की तरफ से प्रस्तुति देने वाले लोक कलाकारों से बातचीत की और उनकी प्रस्तुतियों को देखा। इसके उपरांत महिला घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की तरफ से मुख्य मंच और हरियाणा पवेलियन में बेहतरीन कलाकारों को आमंत्रित किया गया है और यह कलाकार दर्शकों पर अपनी अनूठी छाप छोड़ेंगे। यह तमाम प्रस्तुतियां महाभारत थीम और भक्ति रस पर ही केंद्रित होंगी।

KM Pandurang  ने कहा कि विभाग की तरफ से बनाए गए शेड्यूल के अनुसार 7 दिसंबर को सायं 6.30 बजे पुरुषोत्तमपुरा बाग के मुख्य मंच पर प्रसिद्ध अभिनेता और उनका दल द्वारा नाटक हमारे राम, 9 दिसंबर को प्रसिद्ध कलाकार मनीषा द्वारा महाभारत पर आधारित रेत की कलाकृति, 11 दिसंबर को प्रसिद्ध अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि महाभारत पर आधारित नाटक की प्रस्तुति देंगी। इसके अलावा हरियाणा कला परिषद की तरफ से सुबह के समय 5 से 11 दिसंबर को गार्गी घाट, कुंती घाट, देवयानी घाट, गंगा घाट पर भी हरियाणा के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे।

हरियाणा पवेलियन में देश और प्रदेश के जाने-माने कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

KM Pandurang  ,एडीपीआर वर्षा खांगवाल ने कहा कि हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 में हरियाणा पवेलियन के मंच पर प्रदेश के जाने-माने कलाकार प्रस्तुति देंगे। इनमें 6 दिसंबर को अभिषेक शर्मा द्वारा रासलीला, जितेंद्र सिंह द्वारा गायन, नीरज कौशिक द्वारा हास्य, हरविंद्र राणा द्वारा गायन की प्रस्तुति, 6 दिसंबर को देव सक्सेना का कत्थक, रमिंदर खुराना का ओडिसी नृत्य, रेणू दुहन द्वारा हास्य, अमित सैनी द्वारा गायन, 8 दिसंबर को अनु सिंह का कत्थक नृत्य, रंजू प्रसाद द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति, गजेंद्र फौगाट का गायन, रेणू दुहन का हास्य, 9 दिसंबर को सरस्वती कला मंच जींद महाभारत पर आधारित कार्यक्रम, यासमीन सिंह द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य, आजाद दूहन द्वारा हास्य, कवि सम्मेलन, 10 दिसंबर को पल्वी पींगे का कत्थक, आजाद दूहन का हास्य, नवीन पुनिया का लोक गायन तथा 11 दिसंबर को कवि सम्मेलन, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।

Related posts

Haryana Minister Gajendra : भारत की पौराणिक संस्कृति, संस्कारों और विचारों को फिर से पुनर्जीवित करने की अपार संभावनाएं है कुरुक्षेत्र की धरा में – गजेंद्र शेखावत*

हरियाणा में ‘Har Ghar – Har Grihini’ योजना लेकर आई महिला सशक्तिकरण का पैगाम

Haryana CM Nayab :बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान ने बदली हरियाणा की तस्वीर, आज का हरियाणा महिला सशक्तिकरण का स्वर्णिम उदाहरण