घर में गुड लक लेकर आते हैं ये पांच पौधे, जानिए किस दिशा में लगाने से होगा फायदा
पेड़-पौधे सिर्फ आपके घर के आंगन या बगीचे की रौनक ही नहीं बढ़ाते बल्कि ये हवा को शुद्ध करते हैं
शमी का पौधा लगाने से घर से बीमारियां या कोई अन्य कष्ट दूर होते हैं
मनीप्लांट जितना हरा-भरा होगा, आपके घर में आर्थिक स्थितियां उतनी ही बेहतर होंगी
जेड प्लांट लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और घर में धन वृद्धि होती है
तुलसी के पत्तों का प्रयोग सर्दी-खांसी से लेकर तमाम बीमारियों से बचाव के लिए होता है.
बाम्बू प्लांट्स से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर के सदस्यों की आयु बढ़ती है