विंटर सीजन में हर लड़की के हैंडबैग में होने चाहिए ये 7 ब्यूटी एसेंशियल

अगर आप अपने बैग में जरूरी असेंशियल (Must Have Things) कैरी करें तो कई समस्‍याओं से बच सकते हैं.

विंटर के मौसम में इन जरूरी चीजों को रखें हैंड बैग में  1.हैंड लोशन (Hand Lotion) - आप साथ में हैंड लोशन कैरी करें और कुछ कुछ देर में हाथों पर इसे लगाती रहें तो आपकी स्किन नरिश्‍ड रहेगी

2.लिपबाम (Lip Balm) -विंटर में लिप्‍स का फटना आम बात है. ऐसे में साथ में लिप बाम कैरी जरूर करें. ऐसा करने से आपकी लिप्‍स हमेशा नरिश और मुलायम बने रहेंगे

3.टीश्‍यू - विंटर में टीश्‍यू साथ रखा जा सकता है. अगर आपको सर्दी खासी है तो ये आपके बहुत काम आ सकती है.

4.सैनिटाइर (Sanitizer) -सैनिटाइजर का प्रयोग अब हर किसी के लिए जरूरी असेंशियल हो गया है. ऐसे में सैनिटाइजर साथ में जरूर कैरी करें

5.सनस्‍क्रीन(SunScreen) - सनस्क्रीन का प्रयोग बहुत ही जरूरी है. इसके प्रयोग से आपकी स्किन प्रोटेक्‍टेड रहेगी और किसी भी तरह की स्किन डिजीज से बची रहेगी.

6.सीसी क्रीम (CC Cream) - सीसी क्रीम आपके स्किन को तो प्रोटेक्‍ट करती ही है यह स्किन पर टिंटेड लेयर भी चढाती है जिससे स्किन पर एक ग्‍लो इफेक्‍ट आता है

7.वॉटर प्रूफ काजल (Kajal)- आप स्मज फ्री या वॉटरप्रूफ काजल का इस्तेमाल करें.  यह आंखों को एक ही स्ट्रोक में खूबसूरत बना देता है