दिल्ली में लगने जा रहा है एक ऐसा Book Fair जहां नहीं देने होंगे किताब के पैसे, यहां जानिये डिटेल्स
दिल्ली में एक अनोखा बुक फेयर आयोजित होने जा रहा है, जिसमें आपको किताबों के लिए पैसे नहीं देने होंगे
यह बुकफेयर 'द स्टोरी बॉक्स कारवां' नाम से दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग, आईटीओ में प्यारे लाल भवन-गांधी मेमोरियल हॉल में 4 से 12 जनवरी तक के लिए लगने जा रहा है.
यहां पर पहुंचने के लिए नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन आईटीओ है
पुस्तक मेले की खासियत यह है कि आपको किताबों के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा, केवल बॉक्स के लिए पैसा देना होगा. जिसके अंदर आपकी पसंदीदा किताबें भरी होंगी.
पुस्तक मेले में आपको फिक्शन, नॉवेल, सेल्फ हेल्फ के लिए किताबें आसानी से मिल जाएंगी.
आप इस मेले से जुड़ी किसी जानकारी के लिए 8587-007-009 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही @booktale.official वेबसाइट से भी पुस्तक मेले की जानकारी डिटेल में पा सकते हैं