चमकदार और बेहतर त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे
By Rochita
चमकदार और सुंदर त्वचा पाने के लिए लोग क्या कुछ नही करते अगर आप भी बेहतर त्वचा पाने चाहते है तो इन नुस्खे को जरूर अपनाएं
संतरे
का रस
त्वचा पर अगर संतरे का रस लगाया जाए तो त्वचा में निखार आ जाता हैं।
शहद
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप शहद लगाए यह स्किन को कोमल और दाग़ धब्बों को मिटाने में मदद करता है।
कॉफी
कॉफी के साथ दही मिलाकर लगाने से स्किन नेचुरल ग्लो करने लगती है
पानी
दिन में 3-4 गिलास पानी पीने से स्किन की खूबसूरती बढ़ जाती है
नींद
पूरे दिन में 8 घंटे की नींद जरूर लें इससे स्किन का ग्लो दुगुना हो जाता है।
चेहरा को धोना
सोने से पहले चेहरे को पानी से जरूर साफ करें
ताज़े फल
अपनी डाइट में ताज़े फल जरूर शामिल करें
एलोवेरा
एलोवेरा में हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। हल्दी में एंटीबैकटीरियल तत्व होते हैं, वहीं एलोवेरा घाव को भरता है।