Vasudev Devnani : गुरू गोविन्द सिंह जी के जीवन से सीख लें युवा

Vasudev Devnani : गुरू गोविन्द सिंह जी के जीवन से सीख लें युवा

 विधानसभा अध्यक्ष Vasudev Devnani ने कहा कि युवा पीढ़ी को गुरू गोविन्द सिंह जी के जीवन से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने जिस तरह से सादगी, बलिदान एवं देश प्रेम का संदेश दिया। वह वर्तमान में युग में प्रासंगिक है और वर्तमान समय की सभी समस्याओं का हल है।
विधानसभा अध्यक्ष Vasudev Devnani ने सोमवार को श्री गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती पर सिख समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने पवित्र गुरुवाणी सुनी, मत्था टेका और लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि श्री गुरू गोविन्द सिंह सिक्खों के 10वे गुरू थे। उन्होंने अपने जीवन से त्याग, तपस्या और बलिदान की जो मिसाल पेश की वह इतिहास में सदैव याद की जाएगी। युवाओं को उनसे देश प्रेम के लिए सर्वस्व त्याग की सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर श्री नरेन्द्र सिंह छाबाड़ा, श्री तेजपाल सिंह साहनी, श्री सरबजीत छाबड़ा, श्री यशपाल बेदी सहित सिक्ख समाज के अनुयायी उपस्थित रहे।

Related posts

Rising Rajasthan : राजस्थान सरकार 31 जनवरी 2025 तक सभी निवेशकों के लिए साइट विजिट की सुविधा प्रदान करेगी

CM Bhajan Lal :यमुना जल समझौते के क्रियान्वयन के लिए जल्द ही बनेगी ज्वाइन्ट टास्क फोर्स शेखावाटी अंचल को मिलने वाले यमुना जल का इंतजार होगा खत्म

CM Bhajanlal Sharma :राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ एमओयू समीक्षा बैठक