Uttarakhand News: BJP विधायक दलीप रावत को फर्जी तरीके से बेची गई जमीन, लाखों की डील

Uttarakhand News: BJP विधायक दलीप रावत को फर्जी तरीके से बेची गई जमीन, लाखों की डील

Uttarakhand News: एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव ने जांच के बाद आरोपी विक्रम सिंह पयाल पर केस दर्ज कर जांच जारी है।

कोटद्वार,लैंसडौन विधायक को फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने के आरोप में मंगलवार को नीलकंठ क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मार्च में पुलिस ने मृत व्यक्ति को जीवित दिखाकर फर्जी दस्तावेजों से जमीन बेचने के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

जबकि उनके दादा बहुत पहले मर चुके थे। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। नीलकंठ क्षेत्र में एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी विक्रम सिंह पयाल, निवासी ग्राम कोठार थाना लक्ष्मणझूला जिला पौड़ी गढ़वाल, को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने कहा कि बालम सिंह असवाल का दादा नारायण सिंह असवाल 1965 में मर गया था। उसकी पुण्डरासू लक्ष्मणझूला की पुस्तैनी जमीन की देखरेख नहीं हो रही थी, इसलिए उसने खुद को नारायण सिंह असवाल बताकर फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन को विधायक को बेच दी।

लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत ने बताया कि विक्रम सिंह पयाल ने उन्हें 2000 में स्वर्गाश्रम में 10 नाली जमीन बेची थी। बालम सिंह ने कुछ दिन पहले आकर उन्हें पूरी जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने एसएसपी पौड़ी को फोन करके मामले की तत्काल जांच कराने के लिए कहा।

Related posts

UTTARAKHAND CM Dhami ने डामटा में यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में प्रतिभाग किया।

JPC की गुवाहाटी  टूर पर Sanjay Singh का केंद्र पर हमला, “वक्फ बिल पर मोदी सरकार की..

Vasudev Devnani ने ऑस्ट्रेलिया संसद का किया अवलोकन, विपक्षी दल के श्री अलेक्स हॉक से मुलाकात की