Rajasthan
RAJASTHAN NEWS : पुरुष-महिला मतदाता लिंगानुपात में अभूतपूर्व वृद्धि, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम-2025 के दौरान उपलब्धि हासिल
RAJASTHAN NEWS : राजस्थान की मतदाता सूचियों में महिला सशक्तिकरण
RAJASTHAN ने लोकतंत्र की मजबूती में महिलाओं की भागीदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि है प्रदेश की मतदाता सूचियों में पुरुष-महिला अनुपात में कुछ ही माह में 7 अंकों की अभूतपूर्व वृद्धि। राज्य में पुरुष-महिला मतदाताओं का लिंगानुपात फरवरी 2024 के 923 के मुकाबले दिसम्बर 2024 में 930 हो गया है। निर्वाचन विभाग द्वारा लिंगानुपात में अंतर के कारणों का अध्ययन कर उनके निवारण के अनुकूल कार्ययोजना को लागू करने से यह संभव हो पाया है।
राजस्थान में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम-2025 के दौरान मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने एवं संशोधन का कार्य चल रहा है। इस क्रम में 12 दिसम्बर तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 1000 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 930 महिला मतदाता हैं। उल्लेखनीय है कि यह आंकड़ा राज्य में एसएसआर-2025 के लिए लक्षित मतदाता लिंगानुपात 926 से 4 अंक अधिक है। इस प्रकार राजस्थान में मतदाता सूची के लिंगानुपात के लक्ष्य को पार कर लिया गया है। एसएसआर कार्यक्रम-2021 से 2024 के बीच के 4 वर्षों के दौरान मतदाता लिंगानुपात में 918 से बढ़कर 923 तक 5 अंक का सुधार हुआ। इस वर्ष कुछ ही महीनों में इस आंकड़े में 7 अंक की बढ़ोतरी हुई है।
करौली में मतदाता लिंगानुपात 20 अंक बढ़ा—
करौली जिले में मतदाता लिंगानुपात में अब तक 20 अंकों की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज हुई है। यहां पुरुष और महिला मतदाताओं का अनुपात 2 : 0.08.2024 को प्रारूप सूचियों के प्रकाशन के समय के मुकाबले 12.12.2024 तक 20 अंक बढ़ गया है। इसी प्रकार, बाड़मेर जिले में मतदाता लिंगानुपात में 18 अंक और बीकानेर में 14 अंक का सुधार हुआ है।
26 जिलों में लिंगानुपात 900 के पार—
एसएसआर-2025 की अवधि में चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिलों में मतदाता लिंगानुपात 4-4 अंक बढ़कर क्रमश: 994 और 993 हो गया है, जो राज्य में सबसे अधिक है। प्रदेश के कुल 33 जिलों में से 26 में पुरुष-महिला मतदाता लिंगानुपात 900 से अधिक है, इनमें से 9 जिलों में यह आंकड़ा 950 से भी अधिक है।
महिला मतदाताओं की कुल वृद्धि पुरुषों से अधिक—
मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के क्रम में 20.08.2024 को प्रारूप सूचियों के प्रकाशन के बाद से अब तक मतदाताओं की कुल संख्या में 7,65,624 की वृद्धि हुई है। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 4,52,230 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 3,13,378 है, जबकि इस अवधि में 16 थर्ड जेंडर मतदाताओं के नाम भी सूचियों में जोड़े गए हैं।
RAJASTHAN मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने और संशोधन का काम जारी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसएसआर कार्यक्रम के परिणामस्वरूप 6 जनवरी, 2025 को अंतिम मतदाता सूचियों के प्रकाशित होने तक पुरुष-महिला मतदाता लिंगानुपात के अंतर में और अधिक कमी होने की सम्भावना है।
लिंगानुपात में सुधार के लिए रणनीति—
निर्वाचन विभाग, राजस्थान ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए विशेष रणनीति के तहत कार्य किया। सर्वप्रथम 5 वर्ष के मतदाता नामांकन के आंकड़ों तथा रुझानों और मौजूद मतदाता सूचियों का विश्लेषण किया। इस दौरान यह रेखांकित किया गया कि बीते चार वर्षों में महिला-पुरुष मतदाता लिंगानुपात में केवल 5 अंक (918 से 923) का ही सुधार हुआ है। एसएसआर-2021 में लिंगानुपात 918 था, जो एसएसआर-2022 और 2023 में 920 ही रहा तथा एसएसआर-2024 में बढ़कर 923 तक पहुंच गया। मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के दौरान लिंगानुपात की इस स्थिति का जिला निर्वाचन अधिकारियों ने गहराई से अध्ययन कर सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ मिलकर सूचियों का अध्ययन कर इसके कारणों की पहचान की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की पहल पर राजस्थान को महिला मतदाता नामांकन में अग्रणी राज्य बनाने के क्रम में विभाग ने स्थानीय स्तर पर पंजीकरण कार्य में शामिल अधिकारियों की महिलाओं के मतदाता के रूप में नामांकन में आ रही बाधाओं को दूर करने पर ध्यान केन्द्रित किया। सूचियों के पुनरीक्षण के दौरान महिला मतदाताओं के नामांकन को एक अभियान का रूप देने की योजना बनाई और नामांकन प्रक्रिया में निचले स्तर तक अधिकारियों को इस योजना के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मुहिम को शुरू करने के बाद भी प्रचलित सामाजिक परिवेश में महिलाओं का नामांकन बढ़ाने की राह आसान नहीं थी।
पुरुष-महिला मतदाताओं के अनुपात में अंतर के कारण—
- साधारणतयापरिवारकीविवाह-योग्यपुत्रियोंकानाममतदातासूचीमेंनहींजुड़वायाजाता है।
- नव-विवाहिताओंकेनामजुड़वानेकेलिएउनकेस्थायीपतेसेसम्बंधितदस्तावेजआसानीसेउपलब्धनहींरहतेहैं।
समाधान के लिए अभियान—
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए घर-घर सम्पर्क कर महिलाओं के नाम जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही, पते संबंधी दस्तावेज के लिए फील्ड मशीनरी द्वारा सत्यापन की उचित प्रक्रिया अपनाकर शपथ-पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त 9, 10, 23 और 24 नवम्बर को मतदान केन्द्र स्तर पर विशेष मतदाता पंजीकरण शिविर आयोजित किए गए, जिनमें विभाग मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों को मतदान दौरा कर वहां स्थानीय मशीनरी को प्रेरित करने के लिए भेजा गया। इस क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वयं भी मतदान केन्द्रों का दौरा किया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के 7 जिलों में महिला जिला कलक्टर पदस्थापित हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इन जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी अपने जिलों में लिंगानुपात में सुधार के लिए विशेष प्रयास करने का सुझाव दिया। सभी जिला कलक्टर और उनकी टीमों को साथ लेकर किए गए प्रयासों के प्रतिफल में ही लिंगानुपात में 7 अंकों की वृद्धि की सफलता हासिल हुई है, जिसके आगे भी जारी रहने की संभावना है।
निर्वाचन विभाग ने लिंगानुपात में अधिक अंतर वाले करौली, बाड़मेर, बीकानेर, बारां आदि जिलों के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की। इसी के परिणामस्वरूप चार जिलों में इस लिंगानुपात में रिकॉर्ड सुधार हुआ। करौली जिले में लिंगानुपात में 20 अंक, बाड़मेर में 18, बीकानेर में 14 और बारां जिले में लिंगानुपात में 11 अंकों का सुधार हुआ। इससे राज्य की आधी आबादी निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी भागीदारी देने के लिए तैयार हो पाई है। यह भी उल्लेखनीय है कि दो जिलों, प्रतापगढ़ और चितौड़गढ़ में पुरुष-महिला मतदाता लिंगानुपात क्रमश: 993 और 994 हो गया है।
RAJASTHAN CM Bhajanlal : जिले के संबधित उपखण्ड क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (SIT) का गठन
RAJASTHAN CM Bhajanlal व राज्य सरकार की मंशानुरूप ब्यावर जिले में अवैध खनन को लेकर सख्ती, जिला कलेक्टर अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम को लेकर सख्त
Vasudev Devnani ने ऑस्ट्रेलिया संसद का किया अवलोकन, विपक्षी दल के श्री अलेक्स हॉक से मुलाकात की
राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ का 67वां सम्मेलन— Vasudev Devnani ने ऑस्ट्रेलिया संसद का किया अवलोकन, विपक्षी दल के श्री अलेक्स हॉक से मुलाकात, निवेश की सम्भावनाओं पर किया विचार-विमर्श
Vasudev Devnani News: राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के कैनबेरा में स्थित ऑस्ट्रेलियन पार्लियामेंट में विपक्षी दल के प्रमुख सांसद एवं पूर्व मंत्री श्री अलेक्स हॉक से शिष्टाचार भेंट की। श्री देवनानी और श्री हॉक ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की संसदीय प्रणाली के विकास में संसदीय पद्धति व प्रक्रियाओं की भूमिका, लोकतांत्रिक प्रणाली सहित शिक्षा, पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की सम्भावनाओं पर विचार-विमर्श किया।
श्री देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में शिक्षा और रोज़गार के अवसरों में उत्तरोतर प्रगति हो रही है। राजस्थान में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट— 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट से राजस्थान में निवेश के साथ-साथ राज्य में समावेशी विकास, सांस्कृतिक विरासत सहित विकास के विभिन्न स्तम्भों को बढावा मिलेगा।
श्री देवनानी ने ऑस्ट्रेलिया में श्री हॉक और अन्य सांसदगण से दोनों देशों में उद्योगों को विस्तार देने में वर्तमान चुनौतियों और भविष्य के अवसरों की सम्भावनाओं पर चर्चा की। श्री देवनानी ने वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुसार दोनों राष्ट्रों में साझेदारी, अनुसंधान और विकास को बढावा देने वाले कदमों को भी तलाशा।
श्री देवनानी ने कैनबेरा स्थित ऑस्ट्रेलियन पार्लियामेंट का अवलोकन किया और वहां के सदन, विभिन्न दीर्घाओं और संसदीय प्रणाली की बारिकियों को समझा और देखा।
Source: https://dipr.rajasthan.gov.in
पशुपालन और गोपालन मंत्री Joraram Kumawat ने पुष्कर मेले की तैयारियों का जायजा लिया
Joraram Kumawat: आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक,चौबंद करने के दिये निर्देश
Legislative Assembly Speaker Vasudev Devnani पहुंचे सिडनी, राष्ट्र—मण्डल संसदीय संघ के 67वें सम्मेलन की डेलीगेट ब्रीफिंग,
Vasudev Devnani: समृद्ध विरासत और परम्पराओं का प्रदेश है राजस्थान
राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष Vasudev Devnani चार देशों की यात्रा के दौरान सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) पहुंचे। श्री देवनानी का सिडनी पहुंचने पर अधिकारियों ने स्वागत किया। श्री देवनानी ने सिडनी में आयोजित भारत रीजन के 67वें राष्ट्र—मण्डल संसदीय संघ के सम्मेलन की डेलीगेट ब्रीफिंग में भाग लिया। श्री देवनानी ने सम्मेलन में मौजूद उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, कर्नाटक, तमिलनाडू सहित भारत के विभिन्न प्रदेशों के विधान सभा अध्यक्षगण और सांसदगण से मुलाकात की।
इस मौके पर श्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान प्रदेश अपनी समृद्ध विरासत, परम्पराओं और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विशिष्ट पहचान रखता है। जयपुर के महल, उदयपुर की झीलें और जोधपुर, बीकानेर व जैसलमेर के भव्य दुर्ग देशी तथा विदेशी सैलानियों के लिए पसंदीदा स्थान है। राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के लिए प्रति दिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते है।
श्री देवनानी इस अध्ययन यात्रा के दौरान विभिन्न देशों के विधायी निकायों का अवलोकन करने के साथ संसदीय प्रतिनिधिगण से लोकतांत्रिक मूल्यों के सुदृढीकरण से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में विभिन्न राज्यों की विधान सभाओं के अध्यक्षगण एक मंच पर एकत्रित होकर लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विषयों पर संवाद करते है। इस बार का राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ का सम्मेलन आस्ट्रेलिया में 5 से 8 नवम्बर तक हो रहा है। संसदीय संघ का यह 67वां सम्मेलन है। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए अध्यक्ष श्री देवनानी के साथ विधान सभा के विशिष्ट सचिव श्री भारत भूषण शर्मा भी गये है।
Source: https://dipr.rajasthan.gov.in
CM Bhajanlal Sharma ने की राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों की समीक्षा
CM Bhajanlal Sharma: राइजिंग राजस्थान समिट से प्रदेश की वैश्विक स्तर पर बढेगी साख, समिट की गतिविधियों में राजस्थान की लोक संस्कृति को जोड़ा जाए
ज्यादा से ज्यादा प्रवासी राजस्थानियों को समिट से जोड़ा जाए
सेक्टरल व कंट्री सेशन्स एवं एमएसएमई कॉन्क्लेव का होगा आयोजन
Rajasthan Assembly By-Election–2024, 7 विधानसभा क्षेत्रों में 3,193 मतदाता घर से मतदान करेंगे,
Rajasthan Assembly By-Election–2024, 7 विधानसभा क्षेत्रों में 3,193 मतदाता घर से मतदान करेंगे, होम वोटिंग के लिए मतदान 4 नवम्बर से 10 नवम्बर तक होगा
संसदीय कार्य मंत्री Jogaram Patel ने समदड़ी में किसानों से मुलाकात कर सुनी परिवेदना
Jogaram Patel: प्रदेश सरकार कृषि विकास एवं किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध
प्रदेश के किसानों को 2027 तक दिन में मिलेगी बिजली—
सब्सिडी के माध्यम से किसानों का हो रहा आर्थिक एवं तकनीकी उन्नयन
Former Governor Kalraj Mishra: कला का सम्मान हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा
राजस्थान के पूर्व राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा कि कला का सम्मान हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है इसलिए हमें कलाकारों की कला को हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए तथा उन्हें बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।
श्री मिश्र गुरुवार को नई दिल्ली के बीकानेर हाऊस में आयोजित मशहूर चित्र कलाकार श्रीमती किरण सोनी गुप्ता की पांच दिवसीय कला प्रदर्शनी “एन आर्ट ओडिसी” के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।
श्री मिश्र ने कहा कि इस कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई सभी पेंटिंग्स को कलाकार ने अपनी जीवंतता के साथ बनाकर दिखाया है। इस कला प्रदर्शनी में राजस्थान की कला- संस्कृति, हेरिटेज को प्रभावी रूप से दिखाना प्रदेश के लिए गौरव और प्रशंसा की बात है।
श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने कहा कि यह प्रदर्शनी 24 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक बीकानेर हाउस के ‘लिविंग ट्रेडीशन सेंटर’ में चलेगी। कला प्रेमियों के लिए यह प्रदर्शनी निशुल्क रखी गई है जो सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 तक यहां विजिट कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस कला प्रदर्शनी की मुख्य कलाकार श्रीमती किरण सोनी गुप्ता 1985 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी है और भारत सरकार और राजस्थान सरकार में इन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम करते हुए अपनी पेंटिंग्स से देश-विदेश में नाम रोशन किया है।
श्रीमती सोनी का “नरेगा” “पूजा टाइम्स” और “शेल्टर्स” आर्टवर्क 2012 , 2013 और 2017 में पेरिस में प्रदर्शित हो चुका है। देश विदेश में कई प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित श्रीमती सोनी का आर्टवर्क बीकानेर हाउस में दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
Source: https://dipr.rajasthan.gov.in