Haryana Rajesh Nagar : प्रदेश के डिपो धारकों के कमीशन के लिए 90 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, कमीशन जल्द जारी होगा
- *प्रदेश में गरीबों को समय से मिल रहा है राशन: राज्य मंत्री राजेश नागर*
- *कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नहीं रहेगा, सर्दियों में डिपो सुबह शाम खुलेंगे*
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोगता मामले Minister Rajesh Nagar ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में ग़रीब नागरिकों को समय से राशन मुहेया करवाया जा रहा है। सरकार गरीबों की पूरी हितैषी है।
MP Minister Rajesh Nagar ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सरकार में कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नहीं सोएगा। डिपो धारकों के कमीशन को लेकर राज्य मंत्री नागर ने कहा कि 90 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से पहले ही स्वीकृत कर दिए गए हैं। जल्द ही सभी डिपो संचालकों को उनका कमीशन दिया जाएगा।
Minister Rajesh ने कहा कि उनकी सरकार राशन आवंटन के मामले में पूरी पारदर्शिता बरत रही है। इस बात का ख़ास ख़्याल रखा जा रहा है कि राशन डिपो से आवंटित होने वाले राशन की चोरी ना हो सके और राशन को लेकर हेर – फेर ना हो पाए। इसके लिए हरियाणा सरकार पुख्ता इंतजाम करने जा रही हैं।
राशन डिपो से लोगों को राशन लेने की सूचना देने के लिए जहां गांवों व शहरों में मुनादी कराई जाएगी वहीं डिपो के भीतर कैमरे लगवाने की योजना है ताकि डिपो धारक ईमानदारी से राशन वितरित करें।
Minister Rajesh ने कहा कि सर्दियों के दिनों में सुबह और शाम दो बार राशन डिपो खुलेंगे, जबकि अभी तक ये राशन डिपो संचालक की मर्जी पर निर्भर करता था कि वह डिपो कब खोलेगा। दिसंबर से राज्य मंत्री राशन डिपोओं का औचक निरीक्षण भी करेंगे, इस दौरान देखा जाएगा कि राशन डिपो की व्यवस्था दुरुस्त चल रही है या नहीं।
बता दें कि Haryana में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करीब 32 लाख परिवारों को राशन वितरण किया जाता है। प्रदेश में 9,434 राशन डिपो है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य Minister Rajesh ने आधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर शिकायत मिले तो डिपो धारक का लाइसेंस तुरंत रद्द किया जाए।