Minister Shri Sanjay Sharma: वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने मालाखेडा तहसील के ग्राम भूण्डिया में शिव मंदिर शिलान्यास एवं मूर्ति अनावरण समारोह में शिरकत कर कहा कि धार्मिक आयोजनों से भाईचारा व सामाजिक सद्भाव को बल मिलता है।
मंत्री श्री शर्मा आज सामाजिक कार्यकर्ता श्री जितेन्द्र राठौड एवं उनके परिजनों द्वारा शिव मंदिर के शिलान्यास एवं अपने माता-पिता स्व. सुबेदार रघुवीर सिंह राठौड व माता शांति देवी की मूर्ति का अनावरण समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में माता-पिता को देवताओं के समान सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता की स्मृति को चिर स्थाई बनाए रखने हेतु मूर्ति के अनावरण के साथ-साथ भगवान शिव के मंदिर का शिलान्यास कराया जाना राठौड परिवार को माता-पिता से मिले संस्कारों को परिलक्षित करता है। उन्होंने उपस्थित आमजन से आह्वान किया कि प्रदेश में लगातार अच्छी वर्षा हो रही है, इस दौरान पौधे भति-भांति पनपते हैं अतः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड मां के नाम अभियान व हरियालो राजस्थान अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा इस वर्षा ऋतु में अवश्य लगाए।
इस दौरान बानसूर विधायक श्री देवीसिंह शेखावत, नगर निगम महापौर श्री घनश्याम गुर्जर, जिला अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता, पं. जलेसिंह, श्री सतीश यादव, श्री गोरधन सिंह सिसोदिया, राठौड परिवार से श्री बजरंग सिंह राठौड, श्री विजय सिंह राठौड, श्री विजेन्द्र सिंह राठौड, श्री पदम सिंह, श्री सुमेर सिंह व श्री राहुल सिंह राठौड एवं परिजन तथा बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
source: https://dipr.rajasthan.gov.in