Vigilance Bureau : आरोपी ने पहले भी गूगल पे के जरिए 15000 रुपए लिए थे
पंजाब Vigilance Bureau (वीबी) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम के तहत तहसील परिसर फरीदकोट में कार्यरत डीड राइटर डिप्टी सिंह को तहसीलदार के नाम पर 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए वीबी के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को फरीदकोट जिले के गांव टहना निवासी परमजीत सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने Vigilance Bureau को बताया कि उसने अपनी माता के नाम पर गांव टहना में एक ज़मीन खरीदी थी और इस ज़मीन की रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में वह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ लिखने के लिए उक्त डीड राइटर से मिला था, जिसने इस उद्देश्य के लिए तहसील के अधिकारी/कर्मचारियों को पैसे देने के लिए 20,000 रुपए की माँग की। तहसीलदार फरीदकोट के दफ़्तर में दस्तावेज़ जमा करवाने के बाद उक्त आरोपी ने शिकायतकर्ता को गूगल पे के ज़रिए रिश्वत के पैसे देने के लिए कहा और शिकायतकर्ता ने 15,000 रुपए दे दिए। आरोपी ने शिकायतकर्ता से बाकी 5,000 रुपए की माँग की, जिसने रिश्वत देने सम्बन्धी उक्त डीड राइटर के साथ अपने फ़ोन पर बातचीत रिकॉर्ड कर ली, जिसे सबूत के तौर पर विजीलैंस ब्यूरो को सौंप दिया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद Vigilance Bureau की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी डिप्टी सिंह को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की दूसरी किश्त 5000 रुपए लेते समय रंगे हाथों काबू कर लिया गया। इस संबंध में Vigilance Bureauके थाना फिरोजपुर रेंज में उक्त आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले की आगे की जांच जारी है।