हरियालो राजस्थान अभियान के तहत हरियाली तीज (7 अगस्त) को जिला स्तर से ग्राम स्तर तक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी तथा विकास अधिकारियों को इस सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने कहा की 8 अगस्त को बारां पंचायत समिति के बैंगना गाँव में जिला प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा।
पंचायत स्तर पर वार्ड पंच, वार्ड पार्षद, पंचायत स्तर पर कार्यरत समस्त राजकीय अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण जन व ब्लॉक स्तर पर प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारी, कर्मचारी वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रमो में महिलाओं की विशेष भागीदारी के लिए महिला जनप्रतिनिधि, महिला अधिकारी/कर्मचारी, लखपति दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, राजीविका सखी, नरेगा महिला मेट, महिला स्वयं सहायता समूहो के सदस्य, स्कूल एवं कॉलेज की छात्राएं कार्यक्रमों में शामिल होगी।
जिला कलक्टर ने इस के लिए ब्लाक व ग्राम स्तरीय कार्यक्रमो में आमंत्रित किए जाने वाले जनप्रतिनिधियो, गणमान्य व्यक्तियों की सूची तैयार करने, समय से पूर्व गड्ढे खुदवा कर तैयारी रखने, पौधे तैयार रखने, प्रमाण पत्र वितरण करने हेतु तैयारी रखने और लगाए जाने वाले सभी पौधों का उसी दिन हरियाला राजस्थान ऐप से जियो टैग करने, वृक्षारोपण के पश्चात गए पौधों की विस्तृत रिपोर्ट मय विवरण कंट्रोल रूम में भिजवाते हुए इनकी फोटो और वीडियो को भी ऐप पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है की हरियाली तीज के पावन अवसर पर 7 अगस्त को पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दिन लाखों प्रदेशवासी एक साथ एक ही समय में करोड़ों पौधे लगा कर एक नया कीर्तिमान बनाएंगे। ‘एक पेड़ मां के नाम’ का पौधा लगाएंगे और उसे पूर्ण वृक्ष बनाएंगे ताकि तपती धरती को इस भीषण गर्मी और निरतंर बढ़ते तापमान से राहत दिलाई जा सके।
बैठक में जिला परिषद् सीईओ रामावतार गुर्जर, एडीएम दिवांशु शर्मा, जिला रसद अधिकारी रजत विजयवर्गीय, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, तथा समस्त उपखण्ड अधिकारी तथा विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
source: https://dipr.rajasthan.gov.in