Home खेल सूर्य कुमार यादव की T20 World Cup की गुप्त तैयारी का खुद बल्लेबाज ने किया खुलासा

सूर्य कुमार यादव की T20 World Cup की गुप्त तैयारी का खुद बल्लेबाज ने किया खुलासा

by editor
सूर्य कुमार यादव की T20 World Cup की गुप्त तैयारी का खुद बल्लेबाज ने किया खुलासा

T20 World Cup बहुत करीब है। भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेलते हुए भी टी20 विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने स्वयं जानकारी दी है।

टी20 विश्व कप आने वाला है। भारत के खिलाड़ी आईपीएल खेलते हुए भी टी20 विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं। यह सूचना सूर्यकुमार यादव ने दी है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक लगाने के बाद सूर्या जियो सिनेमा पर कमेंट्री पैनल से बात कर रहे थे। उस समय, उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप भी ध्यान में है। वह इसके लिए विशेष तैयारी कर रहे हैं और दोपहर में प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 102 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस दौरान बारह छक्के और बारह चौके भी लगाए। मुंबई ने सूर्या की पारी की बदौलत तीन विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।

वर्ल्ड कप के दौरान दिन में होंगे मैच

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव जियो सिनेमा के कमेंट्री पैनल से बातचीत कर रहे थे। मैदान पर अनंत त्यागी, पार्थिव पटेल और प्रज्ञान ओझा उपस्थित थे। सूर्या उस समय टी20 वर्ल्ड कप के बारे में पूछा गया। इसकी तैयारी कैसी चल रही है? भारतीय बल्लेबाज ने इस सवाल का उत्तर दिया। उनका कहना था कि भले ही हम आईपीएल खेल रहे हैं, हमारे मन में टी20 वर्ल्ड कप लगातार चल रहा है। सूर्य ने कहा कि मैं भी इसके लिए तैयार हूँ। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मैं दोपहर को भी ग्राउंड पर अभ्यास करने जाता हूँ।  इसके पीछे की वजह बताते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि असल में यूएसए और वेस्टइंडीज में मैच दिन के वक्त ही खेले जाने हैं। इसलिए मैं अभी दिन में बैटिंग कर रहा हूं, ताकि यह अभी से आदत में आ जाए और वहां जाने के बाद एकदम से नया न लगे।

5 जून से हैं भारत के टी20 वर्ल्ड कप मैचेज

बता दें कि टी20 विश्वकप 2 जून से शुरू होगा। इसमें भारतीय टीम 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ खेल से अपना अभियान शुरू करेगी। टी20 विश्वकप अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है। यहां पर दिन में सभी खेल खेले जाएंगे। ऐसे में आईपीएल से टी20 वर्ल्डकप खेलने आए खिलाड़ियों को एडजस्टमेंट करना मुश्किल हो सकता है। कारण यह है कि आईपीएल के अधिकांश मैच रात में खेले जाते हैं। यह बात सूर्यकुमार यादव ने अपनी बातचीत में कही थी। वह दोपहर में भी बैटिंग अभ्यास करने आते हैं, सिर्फ दिन के कारक को ध्यान में रखते हुए। सूर्यकुमार यादव का फॉर्म वापस आना टी20 विश्वकप से पहले एक अच्छा संकेत है।

 

You may also like

Leave a Comment