IPL में पहली बार नए बल्ले से खेलेंगे शुभमन गिल, जानिए इसकी खासियत

by editor
IPL में पहली बार नए बल्ले से खेलेंगे शुभमन गिल, जानिए इसकी खासियत

नया IPL सीजन है, तो बल्ला भी नया होना चाहिए! गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल इस बार एक ऐसे बल्ले से खेलेंगे, जिसे उन्होंने IPL में पहले कभी इस्तेमाल नहीं किया। खास बात यह है कि जब मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, तो इस नए बल्ले से गिल से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद भी की जा सकती है।

IPL 2025 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स की चुनौती का सामना करना है। इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल अपने नए बल्ले के साथ खेलते नजर आएंगे। अब सवाल यह है कि गिल का यह नया बल्ला कैसा है और इसमें क्या खासियत है? इंटरनेशनल क्रिकेट में वह पहले ही इस बल्ले का इस्तेमाल कर चुके हैं, लेकिन IPL में यह पहली बार होगा जब गिल इसे आजमाएंगे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका बल्ला हमेशा रन बरसाता है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि IPL 2025 के अपने पहले ही मैच में वह इस नए बल्ले से बड़ा स्कोर बनाएंगे।

शुभमन गिल के नए बल्ले की खासियत

शुभमन गिल के नए बल्ले की बनावट तो पहले जैसी ही है, लेकिन इसका लुक बदल गया है। पहले उनके बल्ले पर CEAT का स्टीकर लगा होता था, लेकिन अब इसकी जगह MRF का स्टीकर नजर आएगा। यानी, IPL में पहली बार गिल MRF के स्टीकर वाले बल्ले से खेलते दिखेंगे। इसके लिए गिल और MRF के बीच मार्च 2025 में करोड़ों की डील हुई है।

शुभमन गिल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में MRF के स्टीकर वाले नए बल्ले का इस्तेमाल कर चुके हैं। अब तक उन्होंने इस बल्ले से दो अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 19.50 की औसत से कुल 39 रन बनाए हैं। यह प्रदर्शन गिल के स्तर के अनुरूप नहीं रहा, लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनके शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए IPL 2025 में इस बल्ले से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही है।

अहमदाबाद में शुभमन गिल के नए बल्ले का जलवा?

शुभमन गिल का अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी20 रिकॉर्ड शानदार रहा है। यहां उन्होंने 71.93 की औसत और 163.23 के स्ट्राइक रेट से कुल 1079 रन बनाए हैं। अगर यही फॉर्म पंजाब किंग्स के खिलाफ भी जारी रहा, तो MRF के स्टीकर वाले बल्ले के साथ अपने पहले IPL मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान से जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

You may also like

सुबह दिखने वाले डायबिटीज के लक्षण, न करें अनदेखा घर में स्नेक प्लांट लगाने के क्या लाभ होते हैं? ईद के मौके पर ये 5 काम करना न भूलें नारियल पानी में तुलसी के पत्ते डालकर पीना सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद शीतला अष्टमी पर इन मंत्रों का जाप करें और रोगों से पाएँ मुक्ति!