श्री पुष्कर पशु मेला-2024 झण्डा चढ़ने के साथ ही शनिवार को होगा शुभारम्भ

श्री पुष्कर पशु मेला-2024 झण्डा चढ़ने के साथ ही शनिवार को होगा शुभारम्भ

श्री पुष्कर पशु मेला का शुभारम्भ शनिवार को प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि श्री पुष्कर पशु मेले का विधिवत शुभारम्भ शनिवार, 9 नवम्बर को प्रातः 10 बजे मेला मैदान में मंत्रोचारण के साथ पूजा एवं ध्वजारोहण से होगा।  इसके साथ नगाड़ा वादन, सैण्ड आर्ट एवं कल्चरल ऊंट मार्च का आयोजन रखा गया है। इसके पश्चात माण्डणा प्रतियोगिता एवं सामूहिक नृत्य होगा। स्थानीय एवं विदेश खिलाड़ियोंं के मध्य चक दे राजस्थान फुटबॉल मैच होगा।

पुष्कर सरोवर पर सायं 6 बजे दीपदान, रंगोली, आरती एवं पुष्कर अभिषेक का कार्यक्रम है। रात्रि 7 बजे क्षेत्रीय केन्द्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसी प्रकार रविवार 10 नवम्बर को मेला मैदान में स्थानीय एवं विदेशी मेहमानों के मध्य लंगड़ी टांग, सतोलिया और गिल्ली डण्डा प्रतियोगिता होगी। यहीं ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता एवं उष्ट्र नृत्य का आनन्द लिया जा सकता है। रात्रि 7 बजे मेला मैदान में अनिरूद्ध वर्मा अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

श्री पुष्कर पशु मेला— 2024 में अब तक 5181 पशुओं की आमद दर्ज की गई है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि  इनमें से 3794 राजस्थान के  तथा 1387 राजस्थान से बाहर के पशु हैं। आए पशुओं में गौ वंश के 19 तथा भैंस वंश के 3 राजस्थान के हैं। उष्ट्र वंश के कुल 1831 में से 1811 राजस्थान के  तथा 20 राजस्थान से बाहर के हैं। इसी प्रकार अश्व वंश के कुल 3328 पशुओं में से राजस्थान के  1961 तथा राजस्थान से बाहर के 1367 हैं।

Source: https://dipr.rajasthan.gov.in

Related posts


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464