Rising Rajasthan: गोल्ड माइनिंग के लिए बांसवाड़ा में 8 हजार करोड़ निवेश, 52 निवेशकों ने साइन किया MOU

Rising Rajasthan: गोल्ड माइनिंग के लिए बांसवाड़ा में 8 हजार करोड़ निवेश, 52 निवेशकों ने साइन किया MOU

बांसवाड़ा में जिला स्तरीय निवेश सम्मेलन Rising Rajasthan में 52 निवेशको ने 8936.46 करोड रू. के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किए

  • औद्योगिक विकास के साथ रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे- टीएडी मंत्री
जिला स्तरीय निवेश सम्मेलन Rising Rajasthan का जिला स्तरीय कार्यक्रम बुधवार को बांसवाड़ा में जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, जनजाति क्षैत्रीय एवं गृह रक्षा मंत्री के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रभारी सचिव जी.बी. चतुर्वेदी ,गढी विधायक श्री कैलाश मीणा, जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया, जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, श्री लाभचंद पटेल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री हर्षवर्धन अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने जिला स्तरीय निवेश सम्मेलन राइजिंग राजस्थान की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान कुल 52 निवेशको से 8936.46 करोड रू. के निवेश के एमओयू हस्तान्तरण हुआ। उक्त निवेश में जिले में लगभग 11800 का रोजगार सृजन सम्भावित है। मुख्य रूप से गोल्ड माईन हेतु 8000 करोड़ एवं तीन मैगनीज की माईन्स हेतु 680 करोड का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। जिले में होटल एवं रिसोर्ट के 65 करोड रूपये के 8 प्रस्ताव, मिनरल प्रोसेसिग के 60 करोड रूपये के 16 प्रस्ताव, बायो फ्यूल के 40 करोड़ रूपये के 4 प्रस्ताव एवं एग्रो प्रोसेसिंग के 50 करोड़ के 7 प्रस्ताव के एमओयू हस्तानान्तरित हुए।
कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर जिले के ओडीओपी प्रोडक्ट् ग्रेनाईट एवं मार्बल टाईल्स के क्राप्टमेन इण्डिया, कौशल मार्बल, आरएसडब्लुएम, बांसवाडा सिन्टेक्स सहित  जिले के हस्तशिल्पी एवं स्थानीय उत्पादो की स्टॉल की प्रदर्शनी लगाई गई।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल खराडी ने कहा कि  मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल एवं संवेदनशील नेतृत्व में विकसित एवं अग्रणी राजस्थान के ध्येय को साकार करने के लिए राज्य सरकार अनवरत कार्य कर रही है। राइजिंग राजस्थान समिट से प्रदेश के औद्योगिक विकास के साथ रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उद्योगों के विकसित होने से स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे जिससे जिले के विकास को एक नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले की आबोहवा के अनुरुप उद्योग की अपार संभावना है। इस अवसर पर उन्होंने उद्योगपति स्व. रतन टाटा को भी याद किया।
इस अवसर पर विधायक श्री कैलाश मीणा ने कहा कि जिले के विकास में गति मिल रही है। जिले में उद्योग लगने से युवा व स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी द्वारा औद्यागिक क्षेत्र काफी काम कर रहें है।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया ने कहा कि जिले में औद्यौगिक विकास से रोजगार के अवसर प्रदान होगे और जिले के विकास को गति मिलेगी। कार्यक्रम में बांसवाडा उद्योग संध के सविच श्री दीनदयाल शर्मा एवं आर एस डब्ल्यूएम के बिजनेस हैड श्री नरेश कुमार बहेडिया ने भी अपने सुझाव व अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के श्री हितेश जोशी द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर जिले के उद्यमी द्वारा जिले से सम्बंधित उठाई गई मुख्य रूप से नेशनल हाईवे, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, उद्योगों हेतु रीको द्वरा नया औद्योगिक क्षेत्र, जिले से नियमित हवाई उडान एवं चौबिसों का पाडला हेतु प्रथक से जीएसएस एवं 2 लेन पक्की सडक सहित विभिन्न मांगो पर प्रभारी मंत्री को बताया गया।
Source: https://dipr.rajasthan.gov.in

Related posts

Rajasthan Assembly Speaker Vasudev :पूरी दुनिया में एक सशक्त राष्ट्र के रूप में है भारत का सम्मान

RAJASTHAN CM Bhajanlal :राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर विभिन्न वर्गों को मिलेंगी सौगातें युवा, किसान एवं महिला कल्याण हमारी प्राथमिकता

RAJASTHAN District Collector Dr. Jitendra दिव्यांगजनों के विकास का आधार बनेगा सक्षम जयपुर अभियान