Rajasthan Vasudev Devnani की विदेश मंत्री से भेंट

Rajasthan Vasudev Devnani की विदेश मंत्री से भेंट

Vasudev Devnani  : अजमेर में बनेगा पासपोर्ट सेवा केन्द्र, वीजा को बनाया जाएगा सरल, अवैध बांग्लादेशियों से अजमेर में बढ़ रही समस्या का भी होगा समाधान

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष Vasudev Devnani ने गुरुवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री श्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। श्री देवनानी ने श्री जयशंकर से इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान अजमेर के पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केन्द्र को पासपोर्ट सेवा केन्द्र में क्रमोन्नत किए जाने, बांग्लादेश में हिन्दुओं के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार, अजमेर में बढ़ते बांग्लादेशियों से बन रही समस्याओं से निजात दिलाने और वीजा के सरलीकरण किए जाने का अनुरोध किया। श्री देवनानी को विदेश मंत्री ने इन सभी पर शीघ्र कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया।

अजमेर से विदेश जाने वालों की संख्या अधिक-

Vasudev Devnani  ने श्री जयशंकर को बताया कि अजमेर ऎतिहासिक और आध्यात्मिक दृष्टि से समृद्ध है। पुष्कर तीर्थ, सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, एएसआई स्मारकों, किशनगढ़ में उच्च श्रेणी की संगमरमर की खदानों और अजमेर क्षेत्र के एनआरआई समुदाय के कारण अजमेर ने विश्व के पर्यटन मानचित्र पर गौरवपूर्ण स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि अजमेर स्थित वर्तमान डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र में प्रतिदिन 80 औसत बुकिंग होती है, जिन्हें न्यूनतम 20 दिन का प्रतीक्षा समय दिया जाता है। जो कार्य की अधिकता के कारण लगभग 60 दिन तक बढ़ जाता है। अजमेर से विदेशों में जाने वाले लोगों की संख्या अधिक है। अजमेर की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते हुए प्रदर्शन को पूरा करने में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केन्द्र अपर्याप्त सिद्ध हो रहा है. जिसके कारण क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, जयपुर द्वारा भी अजमेर में बार-बार शिविर लगाये जाने की आवश्यकता पड़ती है।

अजमेर में बनेगा पासपोर्ट सेवा केन्द्र-

Vasudev Devnani ने कहा कि वर्तमान डाकघर व्यवस्था को पूर्ण पासपोर्ट कार्यालय में अपग्रेड किया जाए ताकि स्थानीय लोगों और अंतरराष्ट्रीय यातायात की जरूरतों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे यहां के व्यवसाय के मामले में भी उत्तरोतर प्रगति हो सकेगी। इससे न केवल जयपुर कार्यालय पर काम का बोझ कम होगा बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को अनावश्यक सड़क यात्रा से भी छुटकारा मिल सकेगा। इन परिस्थितियों में अजमेर स्थित कार्यालय और बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए तत्काल कदम उठाएं जाने का अनुरोध करते हुए श्री देवनानी ने विदेश मंत्री से कहा कि इससे लोगों को अपने निकटतम स्थान पर भारत सरकार की पासपोर्ट और अन्य संबंधित अनिवार्य सेवाएं आसानी से मिल सकेगी।

अवैध बांग्लालदेशियों से अजमेर में बढ़ रही समस्या का भी होगा समाधान-

श्री देवनानी ने विदेश मंत्री से बांग्लादेश में हिन्दुओं के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार पर गहरी चिन्ता व्यक्त की। श्री देवनानी ने अजमेर में अवैध बांग्लादेशियों से बढ़ रही समस्याओं के समाधान का मार्ग भी निकालने का विदेश मंत्री से आग्रह किया।

वीजा को बनाया जाएगा सरल-

श्री देवनानी ने विदेश मंत्री को बताया कि वीजा को सरल बनाया जाए।अध्यक्ष Vasudev Devnani  ने कहा कि हाल ही उनकी जापान यात्रा के दौरान भारतीयों ने जापान में वीजा में आ रही तकनीकी समस्याओं का जिक्र किया था। श्री देवनानी ने इसके समाधान के लिए भी विदेश मंत्री से अनुरोध किया।

Related posts

Minister Babulal Kharari ने कहा कि प्रकृति संरक्षण और जनजागरूकता के लिए इस प्रकार के आयोजन बेहद लाभकारी हैं।

Minister Madan Dilawar ने कहा कि इसरो की सफलता के कारण तिरंगा अब आसमान तक पहुंच रहा है।

RAJASTHAN CM द्वारा घोषित माटी कला की बजट घोषणाएं हो रही हैं साकार, जिससे स्वरोजगार बढ़कर स्वावलंबन को प्रोत्साहन मिल रहा है।


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464