RAJASTHAN NEWS: “सांस अभियान” जिला जयपुर द्वितीय में ‘निमोनिया नहीं तो बचपन सही’ थीम के तहत 28 फरवरी तक जारी रहेगा।

During the campaign, pneumonia screening of all children up to 5 years of age is being done. Also, pneumonia skill lab training is being provided to medical officers and nursing staff. Additionally, promotional materials are being displayed at medical institutions and public places to raise awareness.

RAJASTHAN NEWS : जयपुर द्वितीय में निमोनिया जागरूकता हेतु ‘सांस अभियान’ जारी

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जयपुर द्वितीय जिले में “सांस अभियान” आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य 5 वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया की स्क्रीनिंग करना और इससे होने वाली जटिलताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस अभियान की थीम “निमोनिया नहीं तो बचपन सही” रखी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि अभियान के तहत निमोनिया के लक्षणों की पहचान, स्क्रीनिंग और प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। यह अभियान विश्व निमोनिया दिवस से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगा

अभियान के दौरान 5 वर्ष तक के सभी बच्चों की निमोनिया स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही, चिकित्सा अधिकारियों और नर्सिंग स्टाफ को निमोनिया स्किल लैब प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, चिकित्सा संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार सामग्री का प्रदर्शन किया जा रहा है

Related posts

अंबेडकर जयंती पर CM Bhajan Lal Sharma की शुभकामनाएं

RAJASTHAN NEWS : राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर में होगा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का राज्य स्तरीय समारोह

Rajasthan NEWS : ‘विकसित भारत और विकसित राजस्थान’ की दिशा में सभी को मिलकर सार्थक प्रयास करने होंगे