Rajasthan Minister K.K. Vishnoi ने किए नाकोड़ा भैरव के दर्शन

Rajasthan Minister K.K. Vishnoi visited Nakoda Bhairava

Rajasthan Minister K.K. Vishnoi  : राईजिंग राजस्थान की सफलता पर बोले-आने वाला समय राजस्थान के लिए सुनहरा होगा

उद्योग राज्य Minister K.K. Vishnoi ने रविवार को बालोतरा जिले के प्रवास के दौरान नाकोड़ा जैन मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

इस दौरान Minister K.K. Vishnoi ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि राज्य सरकार सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ विकसित भारत विकसित राजस्थान 2047 के विजन को लेकर चल रही है। जिसके उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हुए है। प्रदेश की 11 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ को देखते हुए निवेशक उत्साहित है। विश्वभर के फाइनेंशियल इंस्ट्यूट की निगाह प्रदेश पर है। आने वाला समय राजस्थान के लिए सुनहरा होगा।

Minister K.K. Vishnoi ने श्री पार्श्वनाथ जैन छात्रावास, मालवाड़ा द्वारा आयोजित श्री नाकोड़ाजी तीर्थ द्वितीय स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में सभी धर्मप्रेमी भाइयों-बहनों की आत्मीय उपस्थिति एवं समर्पण की भावना को सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि श्री नाकोड़ाजी तीर्थ जैसे पवित्र स्थान पर आयोजित यह कार्यक्रम धर्म, सेवा और परस्पर प्रेम की भावना को और अधिक प्रबल करता है। धर्म, स्नेह और सेवा की यह परंपरा सदैव कायम रहे।

Related posts

CM Bhajanlal Sharma :राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ एमओयू समीक्षा बैठक

Cabinet Minister Babulal Kharari ने मातृकुंडिया में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

Vasudev Devnani : गुरू गोविन्द सिंह जी के जीवन से सीख लें युवा