RAJASTHAN Minister Jogaram : संसदीय कार्य मंत्री ने सालावास उप जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

RAJASTHAN Minister Jogaram : संसदीय कार्य मंत्री ने सालावास उप जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षणRAJASTHAN Minister Jogaram : संसदीय कार्य मंत्री ने सालावास उप जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

RAJASTHAN Minister Jogaram : अस्पताल परिसर में अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक मंत्री ,RAJASTHAN Minister Jogaram ने सोमवार को उप जिला अस्पताल सालावास का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जनरल ओपीडी, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर कॉम्पलेक्स, इंजेक्शन एवं ड्रेसिंग कक्ष,ईसीजी कक्ष, एनसीडी क्लिनिक, पुरूष वार्ड,महिला वार्ड,डायलिसिस यूनिट,शिशु रोग वार्ड,जनाना वार्ड,एक्स रे एवं सोनाग्राफी कक्ष,लेबर रूम, टीकाकरण कक्ष,पंजीकरण रजिस्टर एवं दवाओं के स्टॉक का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

संसदीय कार्य मंत्री ने अभियान चलाकर अस्पताल परिसर एवं सभी वार्ड्स में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देश दिए कि अस्पताल में समय पर उपस्थित रहकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएं।

श्री पटेल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में अधिकाधिक औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर, इलेक्ट्रिसिटी मरम्मत कार्य,आवश्यक सामग्री एवं शुद्ध पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देशित किया। साथ ही डायलिसिस विंग के शीघ्र सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।

श्री पटेल ने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, चिकित्सक इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अस्पताल के वार्डों के अवलोकन के दौरान मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर राज्य सरकार द्वारा मिल रही निःशुल्क दवा,नि:शुल्क जांच सहित अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया।

इस दौरान सरपंच सालावास श्री ओमाराम पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह सहित चिकित्सक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Related posts

Minister Babulal Kharari ने कहा कि प्रकृति संरक्षण और जनजागरूकता के लिए इस प्रकार के आयोजन बेहद लाभकारी हैं।

Minister Madan Dilawar ने कहा कि इसरो की सफलता के कारण तिरंगा अब आसमान तक पहुंच रहा है।

RAJASTHAN CM द्वारा घोषित माटी कला की बजट घोषणाएं हो रही हैं साकार, जिससे स्वरोजगार बढ़कर स्वावलंबन को प्रोत्साहन मिल रहा है।


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464