राजस्‍थान विधान सभा जनदर्शन, खैरथल-तिजारा के एक सौ छात्र-छात्राओं ने विधान सभा देखी

राजस्‍थान विधान सभा जनदर्शन, खैरथल-तिजारा के एक सौ छात्र-छात्राओं ने विधान सभा देखी

राजस्‍थान विधान सभा जनदर्शन— खैरथल – तिजारा के एक सौ छात्र-छात्राओं ने विधान सभा देखी

  • आज का युवा ही देश का भविष्‍य – अध्यक्ष, विधान सभा
राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि आज का युवा ही देश का भविष्‍य है। श्री देवनानी सोमवार को यहां विधान सभा में खैरथल-तिजारा के छात्र- छात्राओं को सम्‍बोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्र प्रथम है। हमें राष्‍ट्र की सेवा के लिए अपने दायित्‍वों को समझकर और विभिन्‍न क्षेत्रों में प्रगति कर दुनिया में भारत का नाम रोशन करना है।
इस अवसर पर मौजूद विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने विधान सभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी से छात्र-छात्राओं और विप्र फाउण्‍डेशन के पदाधिकारिओं का परिचय कराया।
उल्‍लेखनीय है कि विप्र फाउण्‍डेशन खैरथल तिजारा ने जिले के विभिन्‍न विद्यालयों में कक्षा 9 से 11 तक अध्‍ययनरत विद्यार्थियों की पृथ्‍वी पर बढते जल संकट और उपाय पर निबन्‍ध प्रतियोगिता का आयोजन कराया था। प्रतियोगिता में मेरिट में आये एक सौ छात्र-छात्राओं का विधान सभा जनदर्शन के तहत राजनैतिक आख्‍यान संग्रहालय का अवलोकन कराया गया।
Source: https://dipr.rajasthan.gov.in

Related posts

CM Bhajanlal Sharma से यूनाइटेड किंगडम के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट

Rajasthan Secretary Animal Husbandry :डॉ शर्मा नेे निर्देश दिया कि ‘‘1962’’ एप अधिक से अधिक पशुपालकों से डाउनलोड करवाया जाए

RAJASTHAN SSR : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025, मतदाता के रूप में पंजीकरण कर युवा अपना पहला फर्ज निभाएं