RAJASTHAN Deputy Chief Minister डॉ. प्रेमचंद बैरवा का मुंबई दौरा

RAJASTHAN Deputy Chief Minister डॉ. प्रेमचंद बैरवा का मुंबई दौरा

Deputy Chief Minister डॉ. प्रेमचंद बैरवा का मुंबई दौरा- उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को दी बधाई

Deputy Chief Minister  डॉ प्रेमचंद बैरवा गुरुवार को मुंबई दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। उपमुख्यमंत्री ने श्री फडणवीस को तीसरी बार पद की शपथ लेने की बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ. बैरवा ने श्री अजीत पवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की भी हार्दिक बधाई दी।
Deputy Chief Minister ने शपथ ग्रहण के बाद महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस एवं उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार से आत्मीय भेंट कर उन्हें स्वर्णिम कार्यकाल के लिए मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
Deputy Chief Minister डॉ बैरवा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस तथा उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में महाराष्ट्र की विकास यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी। साथ ही, सुशासन और समृद्धि के माध्यम से लोक-कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा।

Related posts

Industries Minister Colonel Rathore :राइजिंग राजस्थान राज्य की असीम संभावनाओं को साकार करने की दिशा में कदम

Rising Rajasthan की सुहानी शाम में बिखरे सुरीले सुर, राजस्थान बना ऑलवेज राइजिंग निवेशिस्तान

Deputy CM Diya: राइजिंग राजस्थान , पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टेक्नोलॉजी और ब्रांडिंग पर रहेगा फ़ोकस