Assembly Speaker : वंचित व गरीब वर्ग का स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता
Assembly Speaker श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि गरीब व वंचित वर्ग के स्वास्थ्य की रक्षा व उन्हें स्वस्थ जीवन शैली उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न योजनाओं से आमजन को चिकित्सा की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही उन्हें सफाई के लिए प्रेरित किया जाना भी आवश्यक है।
Assembly Speaker श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर में रावण की बगीची क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस क्षेत्र में लम्बे समय से नालियों की अव्यवस्था के कारण गंदा पानी व गंदगी सड़क पर बिखरा रहता था। इसके कारण आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इस नाली निर्माण से वाल्मीकि व लौहार समाज के लोगों को सड़क पर गंदे पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में Assembly Speaker श्री देवनानी ने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य और चिकित्सा के पर्याप्त अवसर व सुविधा उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति व अंतिम घर तक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए हम निरन्तर कार्यशील है। स्वच्छता एक राष्ट्रीय जागरूकता का विषय है। प्रत्येक व्यक्ति को स्वंय आगे बढ़कर जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे।