Railway News: 9 जून से 11 जून तक ये 10 NER ट्रेनें रद्द रहेंगी; लिस्ट देखें

Railway News: 9 जून से 11 जून तक ये 10 NER ट्रेनें रद्द रहेंगी; लिस्ट देखें

Railway News: यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर के कुसम्ही-सरदार नगर-चौरीचौरा स्टेशनों के बीच आटोमेटिक सिगनलिंग कमीशनिंग की व्यवस्था की गई है। कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि कुछ दूर रहेंगे।

Railway News: यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर के कुसम्ही-सरदार नगर-चौरीचौरा स्टेशनों के बीच आटोमेटिक सिगनलिंग कमीशनिंग की व्यवस्था की गई है। इस दौरान कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी और कुछ दूर रहेंगे। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है।

– 09 जून, 2024 को दरभंगा से 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल निर्धारित मार्ग को सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर बदलकर सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी।

– 09 जून, 2024 को नई दिल्ली से 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल मार्ग (गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान) बदलकर गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान होगा।

– 09 जून, 2024 को लखनऊ से चलने वाली 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर बदलकर गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान चलाया जाएगा।

– 10 जून, 2024 को सहरसा से चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस को सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के लिए बदल दिया जाएगा।

– 10 जून, 2024 को नई दिल्ली से चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस को गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर बदलकर गोरखपुर कैंट कप्तानगंज-सीवान चलाया जाएगा।

– 10 जून, 2024 को बरौनी से 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल निर्धारित मार्ग (सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट) को बदलकर सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट किया जाएगा।

-09 और 10 जून को वाराणसी और गोरखपुर से चलने वाली 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

-नौतनवा और छपरा से 09 और 10 जून को चलने वाली 15105 और 15106 छपरा-नौतनवा-छपरा ट्रेन निरस्त रहेगी।

– 9 व 10 जून को वाराणसी से गोरखपुर तक चलने वाली 15130/15129 वाराणसी-गोरखपुर-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– भटनी एवं अयोध्या धाम जं. से 10 जून, 2024 को चलने वाली 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम जं.-भटनी अनारक्षित स्पेशल कार्यक्रम निरस्त रहेगा।

– 09 और 10 जून, 2024 को गोरखपुर और छपरा से चलने वाली 05156/05155 अनारक्षित स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।

– 05142 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, जो 09 और 10 जून, 2024 को गोरखपुर से चलेगी, निरस्त रहेगी।

– 10 व 11 जून, 2024 को सीवान से निकलने वाली 05141 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष यात्रा निरस्त रहेगी।

-09 व 10 जून, 2024 को वाराणसी से गोरखपुर जाने वाली 15132 वाराणसी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– 10 जून, 2024 को गोरखपुर से वाराणसी जाने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

Related posts


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464