Home भारत PM Narendra Modi 31 अगस्त को जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

PM Narendra Modi 31 अगस्त को जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

by ekta
PM Narendra Modi 31 अगस्त को जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 31 अगस्त, 2024 को सुबह 10 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे।

भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में पांच कार्य सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला न्यायपालिका से संबंधित विषयों जैसे कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और मानव संसाधन, सभी के लिए समावेशी न्यायालय, न्यायिक सुरक्षा और न्यायिक कल्याण, मामला प्रबंधन और न्यायिक प्रशिक्षण पर विचार-विमर्श और चर्चा की जाएगी।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में भारत के मुख्य न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश, केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत के अटॉर्नी जनरल, सर्वोच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और भारतीय बार काउंसिल के अध्यक्ष भी भाग लेंगे।

SOURCE: https://pib.gov.in

You may also like

Leave a Comment