Home राज्यराजस्थान RAJASTHAN Governor Haribhau Bagde की ओर से अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश की गई

RAJASTHAN Governor Haribhau Bagde की ओर से अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश की गई

by editor
RAJASTHAN Governor Haribhau Bagde की ओर से अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश की गई

Governor Haribhau Bagde की ओर से भेजी गई चादर गुरुवार को अजमेर में गरीब नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर पेश की गई।

दरगाह पहुंचने पर Governor Haribhau Bagde के परिसहाय श्री प्रवीण नायक और उप सचिव श्री मुकेश कलाल ने जियारत कर चादर पेश की।

सालाना उर्स के अवसर पर Governor Haribhau Bagde का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। अपने संदेश में श्री बागडे ने ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के अमन और मोहब्बत के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब का उर्स विविधता में एकता की भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने भारत को संत-महात्माओं और पीर पैगम्बरों के जीवन मूल्यों से जुड़ी संस्कृति का बताते हुए  उनके सद्भाव के विचारों के लिए सभी को मिलकर कार्य करने पर जोर दिया।

You may also like

Leave a Comment