Legislative Assembly Speaker Vasudev Devnani पहुंचे सिडनी, राष्ट्र—मण्डल संसदीय संघ के 67वें सम्मेलन की डेलीगेट ब्रीफिंग,

Legislative Assembly Speaker Vasudev Devnani पहुंचे सिडनी, राष्ट्र—मण्डल संसदीय संघ के 67वें सम्मेलन की डेलीगेट ब्रीफिंग,

Vasudev Devnani: समृद्ध विरासत और परम्‍पराओं का प्रदेश है राजस्‍थान

राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष Vasudev Devnani चार देशों की यात्रा के दौरान सिडनी (ऑस्‍ट्रेलिया) पहुंचे। श्री देवनानी का सिडनी पहुंचने पर अधिकारियों ने स्‍वागत किया। श्री देवनानी ने सिडनी में आयोजित भारत रीजन के 67वें राष्‍ट्र—मण्‍डल संसदीय संघ के सम्‍मेलन की डेलीगेट ब्रीफिंग में भाग लिया। श्री देवनानी ने सम्‍मेलन में मौजूद उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखण्‍ड, कर्नाटक, तमिलनाडू सहित भारत के विभिन्‍न प्रदेशों के विधान सभा अध्‍यक्षगण और सांसदगण से मुलाकात की।

इस मौके पर श्री देवनानी ने कहा कि राजस्‍थान प्रदेश अपनी समृद्ध विरासत, परम्‍पराओं और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विशिष्‍ट पहचान रखता है। जयपुर के महल, उदयपुर की झीलें और जोधपुर, बीकानेर व जैसलमेर के भव्‍य दुर्ग देशी तथा विदेशी सैलानियों के लिए पसंदीदा स्‍थान है। राज्‍य के प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थलों का भ्रमण करने के लिए प्रति दिन हजारों की संख्‍या में पर्यटक आते है।

श्री देवनानी इस अध्‍ययन यात्रा के दौरान विभिन्‍न देशों के विधायी निकायों का अवलोकन करने के साथ संसदीय प्रतिनिधिगण से लोकतांत्रिक मूल्‍यों के सुदृढीकरण से संबंधित विभिन्‍न विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। उल्‍लेखनीय है कि प्रति वर्ष आयोजित होने वाले इस सम्‍मेलन में विभिन्‍न राज्‍यों की विधान सभाओं के अध्‍यक्षगण एक मंच पर एकत्रित होकर लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍थाओं के लिए विभिन्‍न विषयों पर संवाद करते है। इस बार का राष्‍ट्र मण्‍डल संसदीय संघ का सम्‍मेलन आस्‍ट्रेलिया में 5 से 8 नवम्‍बर तक हो रहा है। संसदीय संघ का यह 67वां सम्‍मेलन है। इस सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए अध्‍यक्ष श्री देवनानी के साथ विधान सभा के विशिष्‍ट सचिव श्री भारत भूषण शर्मा भी गये है।

Source: https://dipr.rajasthan.gov.in

Related posts

CM Bhajanlal Sharma से यूनाइटेड किंगडम के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट

Rajasthan Secretary Animal Husbandry :डॉ शर्मा नेे निर्देश दिया कि ‘‘1962’’ एप अधिक से अधिक पशुपालकों से डाउनलोड करवाया जाए

RAJASTHAN SSR : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025, मतदाता के रूप में पंजीकरण कर युवा अपना पहला फर्ज निभाएं