IPL : प्रीति जिंटा की टीम के खिलाड़ी ने मचाया धमाल, जड़ा सबसे तेज अर्धशतक

IPL : प्रीति जिंटा की टीम के खिलाड़ी ने मचाया धमाल, जड़ा सबसे तेज अर्धशतक

IPL  : पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से LSG के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों में 202 के स्ट्राइक रेट से 69 रन ठोक डाले। इस दौरान, उनका एक चौका ऐसा था, जिसने सभी को फिल्म ‘लगान’ की याद दिला दी।

IPL 2025 का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए LSG के गेंदबाजों पर कहर बरपाया। उन्होंने मात्र 34 गेंदों में 202 के स्ट्राइक रेट से 69 रन ठोक डाले।

इस दौरान, उनका एक चौका ऐसा था जिसने सभी को फिल्म ‘लगान’ की याद दिला दी। उनकी इस पारी ने मैच को पूरी तरह से पंजाब के पक्ष में कर दिया। खास बात यह रही कि प्रभसिमरन ने लखनऊ के मैदान पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। जिस खिलाड़ी पर प्रीति जिंटा ने भरोसा जताया था, उसने आखिरकार मैदान पर अपना दमखम दिखा ही दिया।

लखनऊ में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले ही ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। इसके बाद उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया और लगातार चौके-छक्कों की बरसात करते हुए महज 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया।

इस पारी के साथ ही प्रभसिमरन ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील नरेन के नाम था, जिन्होंने 27 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी। हालांकि, अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए प्रभसिमरन 11वें ओवर में 69 रन बनाकर दिग्वेश सिंह राठी का शिकार हो गए।

लगान स्टाइल में खेला गया शॉट

अपनी धमाकेदार पारी के दौरान प्रभसिमरन सिंह ने 3 छक्के और 9 चौके लगाए, जिनमें से एक चौका खास रहा, जिसने सभी को फिल्म ‘लगान’ की याद दिला दी।

दरअसल, 8वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर प्रभसिमरन पहले ही ऑफ स्टंप की ओर शफल कर चुके थे। बिश्नोई ने उन्हें उसी लाइन में फुल टॉस गेंद डाल दी, जिस पर प्रभसिमरन ने स्कूप शॉट खेलते हुए चौका जड़ दिया। यह शॉट बिल्कुल ‘लगान’ फिल्म के उस प्रसिद्ध शॉट की तरह था, जिसे देखकर कमेंटेटर्स ने भी इसका जिक्र किया।

प्रीति जिंटा के भरोसे का मिला इनाम

इस मुकाबले में प्रभसिमरन सिंह पंजाब के सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए। उनकी शानदार पारी ने टीम की जीत को आसान बना दिया, और पंजाब ने 172 रनों का लक्ष्य महज 98 गेंदों में हासिल कर लिया।

हालांकि, यह सब प्रीति जिंटा के भरोसे का नतीजा है। प्रभसिमरन अब तक लगातार बड़ी पारियां नहीं खेल पाए थे, लेकिन इसके बावजूद टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने उन पर भरोसा बनाए रखा। पिछले 6 सीजन से वह टीम का हिस्सा बने हुए हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था, लेकिन प्रीति जिंटा ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया। अब प्रभसिमरन ने इस भरोसे को सही साबित कर दिखाया है।

Related posts

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर वनडे सीरीज़ में 3-0 से किया सूपड़ा साफ।

IPL 2025 में ‘साई’ का जलवा, बैटिंग और बॉलिंग दोनों में दिखा रहे शानदार प्रदर्शन

PAK vs NZ : न्यूजीलैंड में पाकिस्तान की किरकिरी, दूसरे वनडे में हार के साथ सीरीज भी गंवाई, इस गेंदबाज ने किया कमाल