हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस समारोह समीक्षा बैठक आयोजित जिला कलक्टर ने ली तैयारियों की जानकारी

हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस समारोह समीक्षा बैठक आयोजित जिला कलक्टर ने ली तैयारियों की जानकारी

  • हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस समारोह
  • समीक्षा बैठक आयोजित

जिला कलक्टर ने ली अब तक की तैयारियों की जानकारी

स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 का कार्यक्रम सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के लिए समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को ईडीपी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों को लेकर विभागवार समीक्षा की गई। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सभी विभागों से आपसी समन्वय रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने लक्ष्मण मैदान पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की गई तैयारियों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यायाम प्रदर्शन, सम्मान एवं अभिनंदन, बैठक व्यवस्था, एस्कोर्ट ड्यूटी, आमंत्रण, स्काउट प्रदर्शन, माईक लाईट व पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, बेरिकेडिंग, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, यातायात व्यवस्था आदि को लेकर विभागवार तय की गई जिम्मेदारियों की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए समुचित प्रबंधन के निर्देश दिए। जिला कलक्टर सिंह ने पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के चयन तथा उत्कृष्ट प्रस्तुतिकरण के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने 14 अगस्त को रेडक्रॉस द्वारा आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भी अधिक से अधिक संख्या में स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन चारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडिया, डूंगरपुर उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

source: https://dipr.rajasthan.gov.in

Related posts

RAJASTHAN District Collector Dr. Jitendra दिव्यांगजनों के विकास का आधार बनेगा सक्षम जयपुर अभियान

RAJASTHAN District Collectorate: जन भागीदारी से 2025 तक हो टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल

RAJASTHAN CM ने देखी ’द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म अतीत की घटना की सत्यता सामने लाती है ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म