35
Independence Day 2024
Independence Day 2024: राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिलेभर में हर घर तिरंगा अभियान व्यापक रूप से चलाया जा रहा है। हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा त्याग, बलिदान, शांति और एकता का प्रतीक है। हर घर तिरंगा अभियान देशावासियों के अन्दर राष्ट्रीय भक्ति की भावना का संचार करने के साथ ही ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ के हमारे संकल्प को भी सिद्ध कर रहा है।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि सभी भारतवासी आजादी के अमृत महोत्सव के इस गौरवपूर्ण कालखण्ड में भारत के सभी वीर सपूतों और राष्ट्रभक्तों को नमन करते हुए हर घर तिरंगा फहरायें और तिरंगा फहराने के बाद प्रत्येक नागरिक तिरंगे के साथ सैल्फी लेकर हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर अपलोड करें। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डीपी के रूप में लगाएं इसके लिए प्रचार-प्रसार कर लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने सभी सरकारी विभागों, स्थानीय निकाय व बोर्डों के कार्मिकों को भी सैल्फी के लिए प्रेरित किया।
हर घर तिरंगा शपथ
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत शपथ लेने के लिए सबसे पहले पोर्टल हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर प्रथम स्टेप में नाम, मोबाईल नम्बर एवं राज्य का विवरण डालना होगा। द्वितीय स्टेप में तिरंगा की शपथ ‘‘मैं शपथ लेता हूं/लेती हूं कि तिरंगा फहराउंगा/फहराउंगी, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करूंगा/करूंगी और भारत के विकास और प्रगति के प्रति स्वयं को समर्पित करूंगा/करूंगी‘‘ लेनी होगी। तृतीय स्टेप में ध्वज के साथ फोटो/सैल्फी लेगी होगी। चतुर्थ स्टेप में सैल्फी को हर घर तिरंगा डाट कॉम पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
source: https://dipr.rajasthan.gov.in