Sanjay Singh
हरियाणा के खेल मंत्री संजय सिंह ने पेरिस ओलिंपिक में डिस्क्वालीफाई की गई पहलवान विनेश फोगाट को राजनीति में आने का ऑफर दिया है। संजय सिंह ने कहा, “विनेश फोगाट अगर राजनीति में आना चाहती हैं तो उनका स्वागत है। वह अपनी इच्छा बताएं कि वह विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं या राज्यसभा जाना चाहती हैं। BJP इस पर 100 प्रतिशत फैसला लेगी।संजय सिंह ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि खिलाड़ियों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि उनके पास विधायकों की संख्या बल नहीं है।
साल 2014 से पहले उनके पास संख्या बल भी था। वह बताएं कि तब उन्होंने राज्यसभा में कितने खिलाड़ियों को भेजा था। योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट को भाजपा ने विधानसभा चुनाव लड़ाया था। उस समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खिलाड़ियों को नहीं याद किया। वे खिलाड़ियों को चुनकर उनके खिलाफ काम करते थे। 6 अगस्त को 50 किग्रा वेट कैटेगरी में विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मैच जीता था। उन्हें सेमीफाइनल तक तीन मैच खेलने के बाद प्रोटीन और एनर्जी से भरपूर भोजन दिया गया, जिससे उनका वजन 52.700 किग्रा तक बढ़ा। विनेश का वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक था। उन्हें इसके बाद डिसक्वालीफाई कर दिया गया।