HARYANA Minister Dr. Arvind Sharma : मिलकर चलाएंगे पुराने किसानों को शुगर मिल से जोड़ने की मुहिम : डॉ अरविंद शर्मा

HARYANA Minister Dr. Arvind Sharma: Together we will run a campaign to connect old farmers with sugar mills.

Minister Dr. Arvind :  मिल प्रबंधन गन्ना किसानों को 15 दिन की बजाय एक सप्ताह में भुगतान करने का प्रयास करें

हरियाणा के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटनMinister Dr. Arvind Sharma ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार  किसानों  को आर्थिक तौर पर सम्पन्न बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। आज राज्य सरकार न केवल किसानों की फसलों का दाना-दाना खरीद रही है, बल्कि 72 घण्टे के अंदर उनका भुगतान भी कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर पुराने किसानों को दुबारा से शुगर मिल से जोड़ने के लिए मुहिम चलानी है, जिसमें शुगर फेडरेशन, मिल प्रबंधन और जनप्रतिनिधि मिलकर काम करेंगे।

वीरवार को सहकारिता Minister Dr. Arvind Sharma ने जींद जिला के गांव झांझ कलां स्थित  द जींद सहकारी चीनी मिल, जींद के 40वें पेराई सत्र 2024-25 का हवन में आहुति डालकर व मिल चेन पर गन्ना डालकर विधिवत तौर पर शुभारम्भ किया।

Minister Dr. Arvind Sharma  ने अपने संबोधन में कहा कि गन्ना पेराई सत्र किसानों के लिए उत्सव की तरह होता है। चार दशक पुरानी जींद शुगर मिल से किसानों का पुराना जुड़ाव रहा है। आज हमें गन्ने के  रकबे को बढ़ाने के लिए सभी पुराने गन्ना उत्पादकों को जोड़ने का काम करना होगा। उन्होंने शुगर फेडरेशन के अधिकारियों, मिल प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि वो किसानों को गन्ना बिजाई के लिए प्रेरित करें। विशेषकर जो किसान पहले गन्ना उत्पादन कर चुके हैं, उन्हें अपने साथ नए सत्र में जोड़ने के लिए मिलकर काम करना होगा।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज हरियाणा न केवल किसानों को बेहतर गन्ना भाव दे रहा है, अपितु समय पर भुगतान की भी व्यवस्था कर रहा है। उन्होंने कहा कि जींद शुगर मिल प्रबन्धन 15 दिन की बजाय एक सप्ताह में किसानों को गन्ना फसल का भुगतान करने का प्रयास करे, ताकि किसान भाइयों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। सहकारिता Minister Dr. Arvind Sharma ने कहा कि दी जींद सहकारी चीनी मिल गन्ना किसानों के हितों में निरंतर कार्य कर रही है। मिल ने कई बार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न आयामों पर पुरस्कार हासिल किए हैं। इसके साथ-साथ किसानों को गन्ने की अच्छी वैरायटी की पैदावार के लिए समय-समय पर जागरूक करने का कार्य किया जाए, ताकि चीनी की रिकवरी ठीक आए और उत्पादन भी बेहतर हो। किसानों की सुविधा के लिए चीनी मिल में सीजन के दौरान  कैंटीन के माध्यम से 10 रुपए प्रति थाली भोजन मुहैया करवाया जाएगा, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज ही कैंटीन को दोबारा से शुरू कर दिया जाए।

Minister Dr. Arvind Sharma ने कहा कि पिराई सत्र को समुचित ढंग से चलाया जाएगा। किसी भी किसान को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। अब मिल में एडवांस टोकन सिस्टम मोबाइल एप के माध्यम से घर से ही किसान टोकन लगवाकर अपनी ट्राली ला सकता है। पूरी पारदर्शी व्यवस्था से पिराई सत्र का कार्य संपन्न होगा। इस कार्य में कोई भी अधिकारी कोताही न बरतें। किसानों की सुविधा के लिए ठहरने, पानी, बिजली, शौचालय जैसी बुनियादी व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि मिल प्रबंधन के साथ तालमेल बनाकर गन्ना फसल बेचने का कार्य करें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

Minister Dr. Arvind  ने कहा कि पूरे देश में हरियाणा राज्य एक ऐसा राज्य है जहां गन्ने का भाव सर्वाधिक दिया जा रहा है।

Related posts

कैबिनेट Minister Dr. Arvind Sharma ने हरियाणा डेयरी सहकारी फेडरेशन की समीक्षा बैठक

CM Naib Singh Saini ने कहा कि प्रदेश में 7 स्थायी लोक अदालतें स्थापित की जाएंगी।

Minister Shyam Singh Rana ने कहा कि महाराणा प्रताप हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत हैं।


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464