Haryana CM Nayab Singh : हर वर्ग के कल्याण पर आधारित होगा इस बार का बजट

Haryana CM Nayab Singh: This time the budget will be based on the welfare of every section

 CM Nayab Singh ने  दीन दयाल शोध संस्थान द्वारा तैयार  पोषण उत्सव नामक  कॉफी -टेबल बुक का भी किया विमोचन

  • 5 .60 करोड़ रूपये की लागत से बने  एग्री-टूरिज्म सेंटर के पार्ट – टू का किया  उदघाटन

हरियाणा के CM Nayab Singh Saini ने कहा की हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर इस बार का  बजट बनाया जाएगा। इसी उद्देश्य को लेकर हर वर्ग से सुझाव लिए जा  रहे हैं

CM Nayab Singh Saini हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एग्री-टूरिज्म सेंटर (कृषि पर्यटन केंद्र) के पार्ट – टू के उदघाटन  करने उपरांत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने  दीन दयाल शोध संस्थान द्वारा तैयार  पोषण उत्सव नामक  कॉफी -टेबल बुक का भी विमोचन किया । इस अवसर पर हरियाणा के  कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री श्री श्याम सिंह राणा व लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा भी उपस्थित थे ।

CM Nayab Singh Saini ने कहा कि 5 करोड़ 60 लाख की लागत से इस सेंटर का  निर्माण किया गया है। यह लोगों को किसानी के बारे में बताने का अच्छा माध्यम है, इसका फायदा प्रदेश के  लोगों को मिलेगा। इससे यह भी पता लगेगा की हमारे बुजुर्ग   किस प्रकार खेती  करते थे।

उन्होने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शो को लेकर ही दीन दयाल शोध संस्थान काम कर रहा है, वो एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने एकात्म मानववाद का विचार दिया। आज सरकार उनके दिखाए मार्ग  पर चल रही है। उनका प्रयास था कि गरीब व्यक्ति का जीवन स्तर उंचा उठे और  पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का कल्याण हो।

CM Nayab Singh Saini ने कहा कि हमें अपने खान -पान पर विशेष ध्यान देना होगा । बच्चों और महिलाओं को कुपोषण का शिकार न होने दे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी  इसी दिशा में प्रयास किए हैं और यूएनओ में भी अपनी बात रखी कि हमें मिलेट्स की तरफ बढ़ना चाहिए। मोटे अनाज  के जरिये पोषण की कमी को पूरा किया जा सकता है ।

इस अवसर पर CM Nayab Singh के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज, विभिन्न विभागों और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

बॉक्स

कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की भाजपा हर चुनाव को गंभीरता से लेती  है, पार्टी की नजर में कोई चुनाव छोटा बड़ा नहीं होता। दिल्ली चुनाव के बारे में सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नतीजे बीजेपी के पक्ष में आएंगे और  श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व  में वहां बीजेपी की सरकार बनेगी। केजरीवाल ने केवल सपने दिखाए हैं, उन्होंने 10 साल सपनों में निकाल दिए।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में CM Nayab Singh ने कहा की  हरियाणा के निकाय चुनाव को लेकर हम पूरी तरह से तैयार  है। सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे  या बिना सिंबल के इसका निर्णय पार्टी तय करेगी ।

Related posts

Minister Arvind Sharma : देश के 50 प्रतिशत ट्रैक्टर, 60 प्रतिशत दोपहिया वाहनो का हरियाणा में होता है निर्माण

Minister Krishna Lal Panwar : प्रदेश में नहीं हो रहा अवैध खनन, विपक्ष के बयान तथ्य से परे और निराधार

PCPNDT अधिनियम के तहत 1,217 एफआईआर दर्ज, 4,000 गिरफ्तारियां की गईं