हरियाणा विधानसभा चुनाव: AAP ने 19 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की, जानिए किसे टिकट कहां से मिले

हरियाणा विधानसभा चुनाव: AAP ने 19 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की, जानिए किसे टिकट कहां से मिले

आज हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन करने का अंतिम दिन है। साथ ही, आम आदमी पार्टी ने छठी सूची पेश की है। इस सूची में 19 प्रत्याशी हैं।

आज हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन करने का अंतिम दिन है। साथ ही, आम आदमी पार्टी ने छठी सूची पेश की है। इस सूची में 19 प्रत्याशी हैं। इससे पहले, आप ने पांचवीं सूची (नौ उम्मीदवारों) जारी की थी। आप ने 89 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

जाने किसे टिकट कहां से मिली

आम आदमी पार्टी ने कालका से ओपी गुर्जर, पंचकूला से प्रेम गर्ग, अंबाला से केतन शर्मा, मुलाना से गुरतेज सिंह, शाहबाद से आशा पठानिया, पेहोवा से गेहाल सिंह संधू, गुहला से राकेश खानपुर, पानीपत से रितू अरोड़ा और जींद से वजीर सिंह ढांडा को चुना है। फतेहाबाद से कमल बिसला, ऐलानाबाद से मनीष अरोड़ा, नालवा से उमेश शर्मा, लोहारू से गीता शेरोन, बाधरा से राकेश चंदवास, दादरी से धनराज कुंडू, भवानी खेड़ा से धर्मवीर कुंगर, कोसली से हिमंत यादव, फरीदाबाद एनआईटी से रवि डागर और बडकल से ओपी वर्मा को मैदान में उतारा गया है।

Related posts

CM Nayab Singh Saini ने अधिकारियों को मानसून सीजन से पहले नालों और नहरों की सफाई का काम पूरा करने के निर्देश दिए।

CM Nayab Singh Saini ने दिव्य गीता सत्संग के लिए ₹21 लाख आवंटित किए।

CM Nayab Singh Saini ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत चंडीगढ़ से अयोध्या दर्शन बस को हरी झंडी दिखाई