मई में इस तारीख से Malavya Raj Yoga इन राशियों को मालामाल करेगा, शुक्र लाभेश स्थान पर वरदान देंगे।

by editor
मई में इस तारीख से Malavya Raj Yoga इन राशियों को मालामाल करेगा, शुक्र लाभेश स्थान पर वरदान देंगे।

Malavya Raj Yoga: शुक्र के इस परिवर्तन से मालव्य नामक राजयोग का निर्माण होगा। साथ ही वृष राशि में देवगुरु बृहस्पति का भी गोचर हो रहा है । ऐसे मे दैत्य गुरु एवं देवगुरु

भूमि, भवन, शौर्य, साहस, ऊर्जा, बल, पौरूष, कला, सौंदर्य, साहित्य, प्रेम, आकर्षण, सौभाग्य सुख, वाद्य यंत्र, सितार, वीणा, सिनेमा, कोमल वस्तु, श्रृंगार एवं सुगंधित पदार्थ के कारक ग्रह मंगल अपनी राशि मेष छोड़कर वृष में प्रवेश करेगा. शुक्र वैशाख शुक्ल पक्ष दशमी तिथि 18 मई 2024 को देर रात में 2:45 शुक्र वृष राशि का है। शुक्र वृष राशि पर अपना पूरा प्रभाव डाल सकते हैं। शुक्र के इस बदलाव से मालव्य नामक राजयोग बनेगा। साथ ही वृष राशि में देवगुरु बृहस्पति का जन्म होगा।  ऐसे मे दैत्य गुरु एवं देवगुरु बृहस्पति का एक राशि में गोचर का प्रभाव चराचर जगत सहित सभी व्यक्तियों पर पड़ेगा। शुक्र 12 जून 2024 तक वृष राशि में रहकर चराचर जगत पर प्रभाव स्थापित करेगा।  शुक्र के परिवर्तन का मेष से लेकर सिंह राशि के प्रत्येक व्यक्तियों पर निम्न व्यापक प्रभाव दिखाई दे सकता है।

मेष :- धनेश सप्तमेश होकर धन भाव में स्वगृही गोचर करेगा, परिणाम स्वरुप धन वृद्धि, वाणी में वृद्धि, वाणी व्यवसाय में वृद्धि होगी। कुटुंब में मांगलिक कार्य और सकारात्मक कार्य संभव है। जीवन साथी से लाभ की संभावना और दैनिक आय में वृद्धि की संभावना, साझेदारी के कार्यों से लाभ की संभावना है। इसके साथ-साथ पेशाब संबंधित समस्या भी तनाव उत्पन्न कर सकता है। प्रेम संबंधों में सकारात्मक प्रगति हो सकती है।

You may also like

Leave a Comment

खूबसूरत डिजाइन के साथ ट्राई पॉट स्टैंड, आप भी लाये अपने घर सूरजकुंड मेला 2025: समय और टिकट कैसे बुक करें? क्या आप जानते हैं काली गाजर खाने से क्या होता है? दिल्ली में लगने जा रहा है एक ऐसा Book Fair Yoga poses: ये योगासन हर दिन दस मिनट करें ,जल्द ही दिखने लगेगा फायदा

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464