Home राज्यराजस्थान Minister of State Bhagirath Chaudhary से किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी ने की मुलाकात, खेती-किसानी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

Minister of State Bhagirath Chaudhary से किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी ने की मुलाकात, खेती-किसानी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

by editor
Minister of State Bhagirath Chaudhary से किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी ने की मुलाकात, खेती-किसानी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
 केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण Minister of State Bhagirath Chaudhary  के दिल्ली स्थित कृषि भवन कार्यालय में सोमवार को राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सीआर चौधरी ने मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के खेती-किसानी से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ‘उन्नत कृषि – समृद्ध किसान’ के मूलमंत्र के साथ काम कर रही है।
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में सुधार और किसानों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने राजस्थान के किसानों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की। साथ ही प्रदेश में उन्नत तकनीक और योजनाओं के जरिए कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों के हित में ठोस कदम उठा रही है और केंद्र एवं राज्य के समन्वय से कृषि विकास के लिए योजनाएं बेहतर तरीके से जमीनी स्तर पर क्रियान्वित हो रही हैं।

You may also like

Leave a Comment